विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

ब्यावर, 8 जून। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 220/33 केवी सबस्टेशन से जारी 33 केवी गड्डी हाउसिंग बोर्ड फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत के कारण 9 जून को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के कैलाशचंद जैन ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में 11 केवी बलाड़ रोड़ फीडर, 11 केवी गड्डी हाउसिंग बोर्ड फीडर, 11 केवी देलवाड़ा रोड़ फीडर, 11 केवी मसूदा रोड़ फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवाता में 11 जून को शिविर
ब्यावर,8 जून। उपखण्ड अधिकारी हर्षित वर्मा के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवाता में 11 जून को एवं 12 जून को सुहावा के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–0–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत हरराजपुरा में 11 जून को शिविर
ब्यावर,8 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत हरराजपुरा में 11 जून को एवं 12 जून को नयागांव के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 11 जून देवाता में लगेगा शिविर
ब्यावर, 8 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर चारलेन सड़क निर्माण प्रयोजन से अवाप्त भूमियों एवं सरचनाओं के भुगतान से शेष बचे व्यक्तियों एवं खातेदारों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना’’राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्र पर भूमि अवाप्ति अन्तर्गत पारित अवार्ड अनुसार चैक वितरण ब्यावर तहसील के ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु ग्राम बाड़िया नंगा, भांबीपुरा, देवाता हेतु 8 जून को ग्राम पंचायत केन्द्र देवाता के अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर लगाया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!