अजमेर लेखिका संघ की स्थापना

अजमेर लेखिका संघ की संयोजिका श्रीमती मधु खंडेलवाल ने बताया कि अजमेर की सभी लेखिकाओं को एक मंच पर लाने व जोड़ने हेतु अजमेर लेखिका संघ की स्थापना की गई है

अजमेर शहर की सभी प्रबुद्ध 35-40 महिलाएं संघ में शामिल है कलम को सक्रिय रखने तथा लेखन व साहित्य को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने की कवायद के साथ ही लेखिका मंच की संगोष्ठी शुक्रवार 4:30 बजे होटल एंबेसी में संपन्न हुई संयोजिका खंडेलवाल ने बताया कि संगोष्ठी का उद्देश्य लेखन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को सशक्त करना वह ऊंचे पदों पर कार्यरत लेखिकाओं के लुप्त हुनर को जिंदा रखना है

संगोष्ठी में शहर की जानी मानी कलमकार हस्तियां बीना शर्मा, अरुणा माथुर ,भारती श्रीवास्तव, अनीता, अंजू ,छाया, प्रीति, चेतना,डॉ दीपाली ,डॉ रशिका महर्षि,डॉ शकुंतला,किरन रावत, क्षमा, संगीता,शालू ,दीपिका, सुमनलता ,बहन योगिनी ,लवीना, नंदिता चौहान एवं अन्य कई रचनाकारों ने भाग लिया |
मधु ने बताया कि अपना घर व नारी शाला में पुस्तकालय खोलने व पुस्तके देने का निर्णय भी इस संगोष्ठी में लिया गया आने वाली 7 जुलाई को कहानी दिवस पर DAV छात्रावास के पर कहानी प्रतियोगिता करवाई जाएगी
सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत लेखिका संघ द्वारा त्रिमासिक संगोष्ठी का भी निर्णय लिया गया धन्यवाद अल्पाहार के साथ संगोष्ठी संपन्न हुई

error: Content is protected !!