ग्रामीणों को सडक सुरक्षा के प्रति किया जानकारी

सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 9 मई
सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जन जागृति अभियान के तहत रामपाली मे अटल सेवा केंद्र पर शनिवार को रूरल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण मे r e w s संचालक श्रीमती नैनो सिंह जॉन कोर्डिनेटर भागीरथ मल मील के नेतृत्व में टीम लीडर दिनेश कुमार,राजेंद्र खाचरियावास, रितुराज सिंह पिपरोली ने सरपंच हंजा देवी गुर्जर की अगुवाई में ग्रामीणों को सडक सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। दुर्घटना में घायल व्यक्ति के दिल और फेफड़ों के काम करना बंद कर देने पर बचाने के लिए पुनः चालू करने की प्रक्रिया सीपीआर के बारे में जानकारी दी जिससे घायल व्यक्ति को बचाया जा सके एंव घायलो को 108 पर फोन करके तुरंत चिकित्सालय पहुचाना चाहिए। सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों का पालन करने, सडक सुरक्षा के बरतने वाली सावधानियो के बारे मे जानकारियां दी। ग्रामीणों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रामपाली के मुख्य बाजार मे रात्रि को फिल्म शो दिखाया गया। इस दौरान प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले ग्रामीणों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र बांटे गए।इस दौरान समाज सेवी सोजीराम गुर्जर,बर्दी गुर्जर, रामदेव शर्मा, बन्ना गुर्जर, सोनाथ बैरवा, मेवा बैरवा, गणपतसिंह, छोटू सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!