जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम ने किया इफ्तार

हरी भाऊ उपाध्याय नगर स्थित जय अम्बे वृद्धश्रम ने एक रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमे शहर के कई सम्मानित अतिथि शामिल हुए, जिसमे पुष्कर चित्रकूट धाम से श्री पाठक जी महाराज साहब, दरगाह से गद्दीनशीन सैयद फख़र काज़मी चिश्ती साहब, ग़रीब नवाज़ सूफी मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष शैखज़ादा ज़ुल्फिखार चिश्ती, अंजुमन यादगार के सदर शैखज़ादा अब्दुल जर्रार चिश्ती, दरगाह दीवान आरिफ अलिमि खान साहब, नूर मोहम्मद साहब
आर्ट ऑफ़ लिविंग की जिला शाखा प्रभारी चंद्रा गुप्ता, शिक्षा विभाग से बी०के० चौहान,राग़िब (अधिवक्ता ) यामीन खान .पप्पू कुरैशी .शेख मकसूद अंसारी. ऋषि धारु.नईम कववाल .सैयद फिरोज़ुद्दीन, अज़हरुद्दीन चिश्ती, नज़ीर कादरी, मुनव्वर क़ाज़ी, नईम अली, संदीप धाबाई, ) इत्यादि लोग शामिल थे।
श्री पाठक जी महाराज ने आयोजन के समापन्न मे कहा जिस तरह दिवाली मे अली का.नाम आता है वैसे ही रमजान मे पहले राम हम सब वेसे ही एक है पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ सभी धर्म व समाज के लोग एक साथ रहते हैं
वृद्धाश्रम के अध्यक्ष श्री रतन लाल जी पोखरणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की ऐसे वृद्ध लोगों की सेवा करना भगवान् की सेवा करने के बराबर है।
वृद्धश्रम के सचिव के०के०खन्ना ने बताया की ते इफ्तार पार्टी कई वर्षों से इस वृद्धाश्रम में होती चली आ रही है।
वृद्धाश्रम सदस्य गद्दीनशीन सैयद फख़र काज़मी चिश्ती जी ने बताया की वृद्धाश्रम में सभी धर्मों के लोग एक साथ इफ्तारी करके गंगा जमनी तेहज़ीब देखने को मिलती है।
प्रबंधक आर० सी० माहेश्वरी ने बताया की पुरे कार्यक्रम का प्रभंधन करके मुझे बेहद ख़ुशी महसूस होती है।
अंत में घनश्याम दस काबरा जी ने सभी अथितियों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।

error: Content is protected !!