भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के बीच सकारात्मक भाव उत्पन्न करना

भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर की साधारण सभा सोमवार को आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय पदाधिकारी भारत भूषण जी गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के बीच सकारात्मक भाव उत्पन्न करना और युवाओं को राष्ट्रीयता के भाव के साथ संगठन से जोड़ना है। आदर्श शाखा अजमेर के अध्यक्ष श्री रामचंद्र जी शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रकल्पों के माध्यम से सामाजिक समरसता रखने का संदेश दिया बैठक का आरंभ विधिवत रूप से भारत माता और विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया युवा शाखा की साधारण बैठक में गत वर्ष किए गए कार्यक्रमों और खर्च का लेखा जोखा सचिव अनुज गर्ग ने सदस्यों के समक्ष रखा।
शाखा सदस्य संदीप गोयल ने कार्यकारिणी बैठक में तय किए गए प्रकल्प प्रभारियों की घोषणा की और सभी सदस्यों का विगत वर्ष किए गए कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन ,राष्ट्रीय समूहगान ,स्वास्थ्य जागरुकता प्रकल्प, रक्तदान , योग अमृत योग प्रतियोगिता 2017 में सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और आगामी कार्यों के लिए भी एकजुट होकर काम करने का संकल्प दिलाया । शाखा अध्यक्ष श्री तरुण मीणावत ने सभी सदस्यों से आगामी वर्ष में सदस्यों की संख्या बढ़ाने और सभी प्रकल्प समयानुसार करने का अव्ह्वान्ं किया कार्यक्रम का संचालन शाखा के उपाध्यक्ष रौनक सोगानी ने किया। आज की बैठक मैं अनुज गर्ग, रौनक सोगानी, अर्पिता गोयल, कुंजबिहारी बंसल,तरुण मीनावत ,मीनल मीनावत, संदीप गोयल ,श्वेता अग्रवाल,ज्योति गर्ग,मीनाक्षी गर्ग,तनु गोयल,अमृता सोगानी,नीतू पालीवाल,नीतु अग्रवाल ,अंशुमा अग्रवाल, किरण अग्रवाल, राकेश गोयल, घनश्याम अग्रवाल, विकास पालीवाल,पंकज गर्ग,रवि खंडेलवाल,भुवनेश अग्रवाल, देवेंद्र गर्ग,मोहित बंसल,अमित अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयल ,गुणवंती गोयल,शैलेन्द्र बंसल विपिन त्रिपाठी सहित शाखा के सद्स्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!