चेतक रैली ने बनाई अलग पहचान

महाराणा प्रताप जयंती शनिवार 16 जून को मैराथन दौड़ पुष्पांजली और पारितोषिक वितरण समारोह प्रातः 6 से 8
अजमेर 15 जून। अजमेर। मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की गाथा अजमेर की धरा पर गूंजी। यह दूसरा मौका है।जब महाराणा प्रताप की जयंती के रूप में तीन दिन तक शोर्य का उत्सव मनाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रमों में हर उम्र की उपस्थिति ने इसे ऊचाईयाँ दी। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेडा की पहल पर हुए इन सभी कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण के स्लोगन ‘‘अजमेर का विकास सबके साथ’’ की भावना के साथ कई संगठनों व नागरिकों की सहभागिता रही।
चेतक रैली ने बनाई अलग पहचान
राणा प्रताप के शोर्य उत्सव की शुरूआत चेतक रैली से हुई। चेतक वाहन रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग गोल चक्कर, केसरगंज, डिग्गी हेमू कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, पडाव, क्लॉक टॉवर थाना, मदार गेट, मुख्य डाकघर, चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट सब्जी मंडी, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, रीजनल चौराहा होते हुए नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर सम्पन्न हुई
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई रैली को हरी झण्डी राज्य शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी व जिला कलक्टर आरती डोगरा ने रवाना किया। शहर के विभिन्न मार्गों से निकली इस रैली का जगह-जगह लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। ‘‘जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की’’ नारों से रैली मार्ग गूंज उठा। रैली में चल रहे एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेडा सहित अन्य का विभिन्न स्थानों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। लोगांें ने कहीं साफा बांधा तो कहीं तलवार भंेट कर शोर्य उत्सव की सराहना की। चेतक रैली को आकर्षक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई थी। इसमें शामिल हुए युवाओं ने हाथों में भगवा ध्वज और महाराणा प्रताप के चित्र से सजी टी-शर्ट पहन रखी थी। विभिन्न स्थानों पर हुई आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। चेतक रैली में शामिल लोगों के लिए व्यापारियों, सामाजिक संगठनांे व आमजन ने विभिन्न स्थानों पर जलपान की भी व्यवस्था की थी। जिसमें शहर के हजारों की संख्या में महिलाओं, युवतियों, युवा देशभक्त भाग लिया। रैली के संयोजक राजेन्द्र पंवार, सह संयोजक विजय दिवाकर सोम रत्न आर्य व रमेश मेघवाल, संजीव नागर, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रविन्द्र जसोरिया, अशोक राठी, जितेन्द्र मिततल, उषा किरण जोशी, विनोद कंवर, उपस्थित रहे। आगे व पीछे देश भक्ति गीत चलते हुए डीजे की गाडि़या भी रही। व रैली के यातायात कमाण्डो ने पूरी रैली को अनुशासित रखा। पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। महाराणा प्रताप की वेषभूशा से सुसज्जित व्यक्ति रैली में आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा।
16 जून को होने वाले कार्यक्रम
मैराथन दौड़: महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में नई चौपाटी (रीजनल कॉलेज के सामने) से नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। यह दौड़ 16 मई को प्रातः 6 बजे प्रारम्भ होगी जिसमें शहर के सभी समाज और वर्गो के प्रतिनिधि और युवा वर्ग के साथ साथ सी.आर.पी.एफ. हाड़ी रानी बटालियन, रेल्वे, राजस्थान पुलिस, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के धावक भाग लेंगे। दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण के साथ-साथ प्रथम तीन स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कार प्रदान किये जायंेगे। दौड़ सम्पन्न होने पर समारोह स्थल पर सभी प्रतिभागियों को मीठा दूध उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही वहां पुनः चौपाटी तक धावकों को पहंुचाने हेतु व्यवस्था की जायेगी। संयोजक विनीत लोहिया, सहसंयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सहसंयोजक विजय दिवाकर, राजेन्द्र पंवार, सदस्य सोमरत्न आर्य, आनन्द सिंह राजावत, रविन्द्र जसोरिया, रमेश शर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, नवीन सोगानी, सुनील जैन को बनाया गया है।
पुष्पांजली और पारितोषिक वितरण समारोह:
महाराणा प्रताप जयंती पर प्रातः 7 बजे महाराणा प्रताप को उनके जन्म जयंती के उपलक्ष में सभी के द्वारा पुष्पांजली अर्पित की जायेगी। जिसके संयोजक रमेश मेघवाल, सहसंयोजक सोमरत्न आर्य और अशोक राठी को बनाया गया है। प्रातः 7.30 बजे मैराथन दौड़ और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
जितेन्द्र मिततल
प्रचार प्रमुख
मो. 9828528512

error: Content is protected !!