मित्तल हाॅस्पिटल में आंखों के पर्दे का सफल आॅपरेशन

अजमेर, 15 जून( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के डाॅ विनीत चंडक ( विट्रो रेटिनल एवं फेको सर्जन) द्वारा दो नेत्र रोगियों के विट्रक्टोमी मशीन द्वारा आॅखों के पर्दे का आॅपेरशन, लेजर प्रोसिजर एवं लैंस प्रत्यारोपण कर नई दृष्टि प्रदान की है।
डाॅ विनीत चंडक ने बताया कि नेत्र रोगी बिहारी गंज निवासी 70 वर्षीय गोपाल शर्मा की बांयी आंख में मोतियाबिंद के साथ- साथ आंख का पर्दा पलट जाने के कारण उन्हें दिखाई देना बंद हो गया था एवं दूसरे नेत्र रोगी इन्दिरा काॅलोनी माखूपुरा निवासी 48 वर्षीय सुनील भटनागर की बांयी आंख में एक वर्ष पूर्व डायबिटीज के करण ब्लड आ गया था। मोतियाबिंद के कारण उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था। दोनों ही नेत्र रोगियों के मित्तल हाॅस्पिटल में ही विट्रक्टोमी मशीन द्वारा आंखों के पर्दे का उपचार कर उनकी खोई हुई दृष्टि पुनः लौटा दी गई। डाॅ चंडक ने बताया कि इस तरह के आॅपरेशन अत्यधिक खर्चीले और जटिल सर्जरी की श्रेणी में आते हैं। इस सर्जरी से विट्रक्टोमी मशीन द्वारा आंख के पर्दे को पुनः यथास्थिति में लाकर सिलिकाॅन आॅयल द्वारा चिपकाया जाता है।

error: Content is protected !!