शिक्षक प्रशिक्षण छह दिवसीय शिविर के चतुर्थ चरण का समापन

पण्डित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण छह दिवसीय शिविर के चतुर्थ चरण का समापनशारदे बालिका छात्रावास कादेड़ा में श्री रामेश्वर प्रसाद जी कुमावत सेवा निवृत्त प्रिसीपल साहब के मुख्यातिथ्य मे बी ई ई ओ साहब श्री राधेश्याम जी कुमावत,केकडी ए बी बी ई ओ श्री एस एन न्याती ,एव शिविर निदेशक एव पी ई ई ओ सा कादेडा श्री योगेश चन्द्र जी आचार्य के सानिध्य मे आर पी श्री रामधन गुर्जर,श्री जगदीश गुर्जर,श्री हनुमान सिह राठौड,श्रीमति रंजना पाठक,श्री पुष्पेन्द्र राठौड सहित हिन्दी/पर्यावरण एव अंग्रेजी/गणित के शिविरो का समापन प्रमाण-पत्र वितरण के साथ हुआ,शिविर मे 77शिक्ष क/शिक्षिकाओ ने सत्र के अंतिम चरण मे भाग लिया,के आर पी हिन्दी श्री राम रतन मीणा ने संचालन किया,एव के आर पी श्री मुकेश कुमार पोरवाल ने आभार प्रकट किया एव केकडी अध्यापिका श्रीमति विमला नागला ने सम्भागियो की तरफ से अपने विचार प्रकट किये, के आर पी श्री आनन्द कुमार,श्री शिव प्रताप मीणा(गणित),श्री धर्म राज वैष्णव(अंग्रेजी) एव श्री अनन्त कुमार शर्मा (हिन्दी)सहित सभी सम्भागी शिविर की अच्छी व्यवस्थाओ पर प्रसन्नता प्रकट की एव शिक्षक नेता श्री विक्रान्त वैष्णव (स्थानीय कादेडा निवासी)ने व्यवस्थाओ मे पूर्ण सहयोग किया,इस प्रकार से सभी ने कादेडा,ब्लाक केकडी जिला अजमेर (राज)के सभी चारो चरण के शिविरो के सफल संचालन पर आभार प्रकट किया,
समापन समारोह प्रमाण पत्र वितरण के साथ 16-06-2018 ई को साय 5.00बजे बायोमैट्रिक उपस्थिति एव उपस्थिति प्रमाण पत्र के साथ समापन हुआ…जय हिन्द…
“जहा कही भी लोकतंत्र है,
शिक्षा उसका मूलमंत्र है”

error: Content is protected !!