धनतेरस पर रौशनी में नहाया सरवाड़

शहर में की गयी आकर्षक सजावट का एक नजारा

धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर सरवाड़ शहर रोशनी में सरोबार होता नजर आया। जगह-जगह आकर्षक सजावट की गई। धनतेरस पर बर्तन व्यवसायियों के यहाँ ग्राहकों की भीड़ नजर आई वही सोने -चांदी के भावो के आसमान छु जाने के चलते सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों पर खास ग्राहकी मंदी नजर आई ।वही वाहनों की बिक्री ताबड़तोड़ हुयी।
व्यवसायियों के अनुसार-
इस बार सोने-चांदी के भाव महंगे होने से ग्राहकी हर साल की अपेक्षा कम रही ।धनतेरस पर प्रतिदिन की तरह ही ग्राहकी थी।-प्रधुमन लड्ढा ( सर्राफा व्यवसायी )
धनतेरस पर बर्तनों की बिक्री अच्छी हुयी । जितना माल लाये थे वह सब ख़त्म होने के कगार पर आ गया।-शुभम कक्कड़ (बर्तन व्यवसायी)
इस बार वाहनों की बिक्री बहुत अच्छी रही ।लोगो ने दुपहिया वाहनों में अच्छी रूचि दिखाई ।-दीपक आइदासनी ( दुपहिया वाहन विक्रेता,TVS अधिकृत व्यवसायी )

इलेक्ट्रोनिक दीपकों ने मचाया धमाल
शहर में इस दीपावली पर इलेक्ट्रोनिक दीपकों ने धमाल मचाया हुआ है । जगह – जगह ये ही दीपक नजर आ रहे है ।इससे सजावट में चार चाँद लग गए है।

-उज्ज्वल जैन

error: Content is protected !!