डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का षुभारम्भ

अजमेर, 23 जून। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चैहान खेल नगर के बास्केटवाॅल कोर्ट में शनिवार हुआ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटवाॅल प्रतियोगिता में फाईनल मैच कोई भी जीते अन्तिम विजय तो अजमेर की बेटियों की होगी। खेल से समन्वय तथा तन्दुरस्ती प्राप्त होती है। खेल की भावना ऐसी होती है कि विजेता को घमण्ड तथा उपविजेता को हताशा का भाव नहीं आता है। उन्होंने कहा कि बेटी फिट तो परिवार फिट, परिवार फिट तो समाज फिट तथा समाज फिट तो इण्डिया फिट का संदेश सभी तक जाना चाहिए।
शुभारम्भ समारोह के अध्यक्ष शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रतियोगिता के शुभारम्भ दिवस 23 जून को विशेष महत्व है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। वे स्वतंत्रा भारत के प्रथम मंत्राी मण्डल में डाॅ भीमराव अम्बेडकर के साथ मंत्राी थे। खिलाड़ी का भाव जीवन का अंग बनना चाहिए इससे नियमों से जीने का स्वभाव बनता है। खेल दलों के नाम प्रेरणादायक है।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी तथा प्रतियोगिता के आयोजक श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि बालिकाएं, समाज और राष्ट्र का भविष्य है। इन्हें बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ प्रतिभा का सवारना आवश्यक है। बालिकाओं में छुपी हुई खेल प्रतिभा को उचित मंच प्रदान करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता 29 जून तक रोजाना फ्लड लाईट में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का सेमीफाईनल 28 जून को सांय 6.30 तथा 8 बजे आयोजित होगा। फाईनल मैच 29 जून को सांय 7 बजे खेला जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता दल को 31 हजार तथा उप विजेता दल को 21 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं जन हितेषी महिलाओं व बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे मंे जागरूक करने के लिए भी प्रतियोगिता को माध्यम बनाया गया है। प्रतियोगिता के चार गु्रप बनाए गए है। प्रथम गु्रप में शुभशक्ति वाहिनी, उज्जवला वाहिनी, सुकन्या समृद्धि वाहिनी, द्वितीय गु्रप में अन्नपूर्णा वाहिनी, उपहार वाहिनी, सबला वाहिनी, तृतीय गु्रप में बेटी बचाओं वाहिनी, अमृता हाट वाहिनी, भामाशाह वाहिनी तथा चतुर्थ ग्रुप मंे सौभाग्य वाहिनी, पालनहार वाहिनी एवं राजश्री वाहिनी को शामिल किया गया है। इन दलों के नामकरण योजनाओं के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया है।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन मैच पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल की हाडी रानी वाहिनी तथा जिला कलक्टर आरती डोगरा की पन्नाधाय वाहिनी के मध्य हुआ। इनमें मोनिका सेन आईपीएस, राजस्व मण्डल की उप पंजीयक नीतू यादव, श्रम निरीक्षक डाॅ. प्रियंका चैहान, सहकारिता विभाग की सहायक रजिस्ट्रार अभिलाषा पारीक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आनन्द बिस्सा, उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी, भूमि विकास बैंक की सहायक रजिस्ट्रार डाॅ. शानू खन्ना, तहसीलदार चुनाव आदित्या सिंह, नायब तहसीलदार मनीषा बैरवाल, यशस्वी शेखावत, नगर निगम आयुक्त ज्योति ककवानी, उप अधीक्षक प्रीति चैधरी, पद्मिनी सोलंकी, आनन्द आशुतोष एवं अंजना शेखावत ने भाग लिया। उद्घाटन मैच पन्नाधाॅय वाहिनी ने जीता।
उन्होंने बताया कि रविवार को सांय 6 बजे शुभशक्ति वाहिनी तथा उज्जवाला वाहिनी, 7 बजे अन्नपूर्णा वाहिनी तथा उपहार वाहिनी एवं 8.15 बजे बेटी बचाओं वाहिनी तथा अमृता हाट वाहिनी के मध्य खेल होगें।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, खो-खो संघ के उपाध्यक्ष श्री भंवर सिंह पलाड़ा, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविन्द यादव, राजगढ़ धाम के श्री चम्पालाल जी महाराज, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक श्री दीनबन्धु चैधरी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!