सन्त निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

सन्त निरंकारी मिशन केकड़ी ब्रांच द्वारा आज सन्त निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारम्भ समारोह पूर्वक हुआ समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मिथलेश गौतम थे व अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने की व विशिष्ट अतिथि,पूर्व प्राचार्य ज्ञानचंद सुराना,मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के रामनरायन माहेश्वरी, डॉ हरिओम गुप्ता थे,तथा मिशन के जोनल चेयरमेन मिशन के चेयरमेन धम्मंन्दास निरंकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन मेंडॉ मिथलेश गौतम ने सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को बहुत उपयोगी बताया साथ ही मिशन द्वारा राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्य कर भारत का नाम रोशन किया है युवाओं को ऐसे कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आव्हान किया, पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि सन्त निरंकारी मिशन द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है हम इनको हार्दिक साधुवाद देते है,प्रो ज्ञानचंद सुराणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए सभी को हार्दिक साधुवाद व मिशन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सभी रक्तदाताओं का हार्दिक आभार जिनके कारण किसी की अवश्यकता की पूर्ति होती है,रीजनल चेयरमेन धम्मंन्दास ने मानवता के लिए किए जा रहे इस कार्य को प्रभु का कार्य बताते हुए सभी से दिन दुखियों की सेवा करने का आव्हान सभी से किया।ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया,इससे पूर्व मिशन।के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,व बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्रवक्ता रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि रक्तदान शीवीर में कुल 201 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें केकड़ी चिकित्सालय द्वारा 26 यूनिट,जनाना अस्पताल अजमेर द्वारा 60 यूनिट एवं जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर द्वारा 115 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया,

error: Content is protected !!