केकड़ी में गौतम करेंगे दूध योजना का उद्घाटन

राजस्थान सरकार द्वारा मिड डे मील कार्यक्रम के साथ प्रदेश भर के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के62 लाख बच्चो के लिए अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारम्भ 02 जुलाई2018 से किया जा रहा है।ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सोमवार 2 जुलाई 2018 को संसदीय सचिव और केकड़ी विधायक शत्रुघन गौतम के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 9 बजे किया जाएगा।समारोह की अध्यक्षता प्रधान पंचायत समिति केकड़ी पूजा सैनी द्वारा की जाएगी।विशिस्थ अथिति के रूप में नगर पालिका केकड़ी अध्यक्ष अनिल मित्तल उपखंड अधिकारी नीरज कुमार मीणा एवम विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू उपस्थित रहेंगे।
ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि ब्लॉक के सभी राजकीय विद्यालयो में कक्षा 1 से 8 के सभी छात्रों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 150 मिलीलीटर दूध व कक्षा 6 से 8 के छात्रों को 200 मिलीलीटर दूध दिया जाएगा।आयोजन की मेंजबानी संयुक्त रूप से ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी नोडल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवम प्रधानाचार्य राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी द्वारा की जा रही है।
ग्राम पंचायत स्तर पर सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों ने पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ब्लॉक के समस्त विद्यालयो में 2 जुलाई 2018 को समारोह पूर्वक इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

error: Content is protected !!