प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए सत्ता का दुरुपयोग -डॉ शर्मा

रघु शर्मा
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ रघु शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को प्रस्तावित जयपुर यात्रा के लिए राजस्थान सरकार सत्ता एवं प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है !
सांसद शर्मा ने बयान जारी कर बताया की सर्वविदित है की आगामी दिसंबर माह मे राजस्थान में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है और प्रधानमंत्री मोदी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मिलने नहीं आ रहे हैं बल्कि राजस्थान में चुनावी सभा का आगाज कर रहे हैं ।
सांसद डॉ शर्मा ने बयान जारी कर बताया राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन को जयपुर लाने ले जाने के लिए लक्ष्य दिया जोकि अनैतिक एवं अनुचित हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने बैनर पर यह कार्यक्रम का आयोजन करें एवं स्वयं के स्तर पर भीड़ जुटाये,डॉ शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री अशोक परनामी ने भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी को पदभार संभालते समय कहा था कि राजस्थान में भाजपा के 95 लाख कार्यकर्ताओं का भरा पूरा परिवार है आज वही भाजपा भीड़ जुटाने के लिए जिला प्रशासन के सामने गिड़गिड़ा रही है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर जिले के कलेक्टरों को निर्धारित लक्ष्य दिया है जिस की पूर्ति के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए की बर्बादी होगी जो किया अनैतिक हैं!
राजस्थान सरकार की पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ विधायक रामनारायण गुर्जर अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा पूर्व प्रदेश सचिव डॉ शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ राजीव शर्मा एनएसयूआई के प्रदेश मीडिया समन्वयक श्री सुरेश्वर शैली ने भाजपा सरकार को चुनौती दी है की अगर दम है तो पार्टी स्तर पर भीड़ जुटाकर प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाएं ।उन्होंने बयान जारी कर बताया की राजस्थान की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सिरे से नकार दिया है और भारतीय जनता पार्टी सत्ता एवं प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है जो कि अनुचित है ।

error: Content is protected !!