केकड़ी 3 जुलाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई को राजस्थान आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के कर्म में भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल,ब्रम्हाणी माता ग्रामीण मण्डल बघेरा,गणेश चौकी ग्रामीण मण्डल कादेड़ा व ब्रम्हाणी माता मण्डल सावर की संयुक्त बैठक आज पंचायत समिति सभा भवन में सम्पन्न हुई,बेठक में महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल,अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सरश्वत,संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम,नगर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल,पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी,अजमेर देहात जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जेतवाल,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,नरेंद्र सुवालका,रामस्वरूप गुर्जर,मंचशीन थे,बेठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए महिला व बालविकास मन्त्रि अनिता भदेल ने कहा कि 7 जुलाई को अमरूदों का बाग जयपुर में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ में लाभ उठाने वाले लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ,केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,मुद्रा योजना,स्किल इंडिया,,सहकारी ऋण माफी,बाल स्वास्थ्य योजना,राजश्री योजना,श्रमिक कार्ड योजना,निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना,पालनहार योजना सहित कई योजनाएं चलाई गई जिनका सीधा लाभ लाभार्थी को मिला इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सम्बोधित करेंगे।यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसका उपस्थिति की दृष्टि से एक विश्व रिकार्ड कायम होने वाला है इन्ही जनकल्याणकारी योजनाओं के बूते हम पुनः राज्य व केंद्र में सरकार बनाएंगे
इस सम्मेलन में केकड़ी क्षेत्र से 1500 लाभार्थीयो को जयपुर लाभार्थी सम्मेलन में लेकर जाने की योजना है जिनकी सुविधा हेतू बूथ अध्यक्ष व ऊपर के कार्यकर्ता मदद करेंगे।अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारश्वत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब हम लोकसभा चुनाव लड़े तब कहा था टारगेट 272 तब लोग हंसते थे लेकिन यह सम्भव हुआ कार्यकर्ताओ के दम पर क्योकि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमे किसी कार्यकर्ता को कब कोनसा दायित्व मिल जाता है कोई कह नही सकता अब यही कार्यकर्ता पुनः 2018 में राज्य व 2019 में केंद्र में सरकार बनाएंगे ,क्योकि हमारे प्रधान मंत्री ने छुट्टी लेते है हमेशा केवल देश हित मे सोचते है और हमारे कार्यकर्ता भी राष्ट्र प्रथम को वरीयता देते है इसीलिए भाजपा की तरफ पूरे देश की निगाहें है,ओर इनके बूते ही हम पुनः सरकार बनाएंगे,सन्सदिय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमण्त्री नरेंद्र मोदी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल नेतृत्व में कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की गई है जिनका लाभार्थी को सीधा लाभ मिला है उज्ज्वल योजना में ग्रामीण महिलाओ को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस उप स्वास्थ्य केंद्र सड़कें विद्युत व्यवस्था पेयजल व्यवस्था विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील के साथ साथ अब बालको के स्वास्थ्य में सुधार हेतु अन्नपूर्णा दुग्ध योजना प्रारंभ की गई है ऐसे कितने ही कार्य राजस्थान सरकार ने किए हैं जिनका वर्णन करे तो काफी समय चाहिए भारतीय जनता पार्टी ही वह पार्टी है जिसमें साधारण कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बन सकता है आप सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि 7 जुलाई को सरकार की योजना से लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को व्यवस्थित तरीके से इस सम्मेलन में लेकर जाएं
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां भारती पँ दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,अतिथियों का स्वागत महामंत्री रायचन्द बागड़ी,महेश शर्मा,रामबाबू सांगरिया,रामदेव माली,कन्हैया लाल विजय,माणकचन्द जेन,सत्यनारायण गुर्जर,नरेंद्र पारीक,कालू राम फौजी,सीताराम कुमावत,रामस्वरूप जाट,इन्द्रनारायण गुर्जर,सेवाराम मीणा,माया देवी योगी,वंदना परिहार,चंद्रेश मीणा ने किया,बेठक में सभी मण्डल के पदाधिकारी,शक्ति केंद्र प्रभारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।बेठक का संचालन शहर महामंत्री अनिल राठी ने किया,देहात महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया।