P D के बिलो पर विकास अधिकारी करेंगे काउंटर सिग्नेचर

उप खंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक बैठक में पंचायत राज कर्मियों के वेतन बिलों पर विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू द्वारा काउंटर सिग्नेचर नही करने का प्रकरण उठाने पर उप खंड अधिकारी नीरज कुमार मीणा द्वारा विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू को नियमो और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पंचायत राज कार्मिकों के बिलो पर काउंटर सिग्नेचर करने के निर्देश दिए गए तब कंही जाकर वेतन आहरण का मार्ग प्रशस्त हो पाया है।

error: Content is protected !!