120 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

अजमेर। जीआरपी थाना पुलिस ने अरावली एक्सप्रेस से दो युवकों को 120 ग्राम चरस सहित गिरफतार कर लिया। पकड़ी गई चरस की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी श्रवणदान चारण ने बताया कि चैकिंग के दौरान अरावली एक्सप्रेस से मुम्बई निवासी अमन खान और सुलतान हसन शेख को गिरफतार कर लिया। इनके कब्जे से मिली चरस के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
error: Content is protected !!