S B I ने पर्सनल लोन के लिए किया शिक्षा अधिकारी से संपर्क

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया केकड़ी के उप प्रबंधक धर्मेंद्र भारद्वाज और सहायक शशिकांत ने आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से संपर्क करके एक्सप्रेस क्रेडिट लोन योजना की जानकारी दी।इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि शिक्षकों को बैंक की योजना से लाभ उठाने हेतु प्रेरित करे।इस योजना में ब्याज की दर 12.65%वार्षिक है इसके साथ ही 2000रुपये की प्रीमियम पर 5 लाख तक के लोन की बीमा सुविधा भी उपलब्ध है।भारद्वाज ने यह भी बताया किआवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर एक दिन में ही लोन स्वीकृत करके राशि खाते में जमा कर दी जाएगी
गौर तलब है कि एक वक्त था जब लोन के लिए कर्मचारी को लोन के लिए बैंक काफी चक्कर लगवाते थे परंतु आज वो ही बैंक अधिकारीगण लोन देने के लिए आग्रह करते दिखाई दे रहे है।

error: Content is protected !!