नव नियुक्त अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता ने किया कार्यभार ग्रहण

केकड़ी
केकड़ी नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी भरत लाल मीणा को आज नगर पालिका स्टाफ व पालिका बोर्ड द्वारा विदाई दी गई नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल सहित
पार्षद प्रीतम जैन धनराज कच्छावा ज्ञानप्रकाश राठी धनराज नायक लोकेश साहू,सुरेश चौधरी,सुरेंद्र जोशी ,रामलाल डसानिया,आसिफ हुसेन,सुरेश सेन मनीष शर्मा,मो इब्राहिम,जितेंद्र बोयत नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन अध्यक्ष रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ अभियंता,लेखराम बेरवा,सोहंन लाल,विमल दाधिच,शशिकांत शर्मा,देबीलाल वर्मा, शब्बीर
अहमद,राकेश पारीक,रविन्द्र पराशर,भागचंद सैनी,मुन्ना खान,जमादार अशोक कुमार व धर्मीचंद सहित सफाई कर्मियों ने भरत लाल मीणा का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी,तथा नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता का भी माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निवर्तमान अधिशासी अधिकारी भरत लाल मीणा ने लंबे समय तक आपसी सामंजस्य से केकड़ी पालिका में कार्यकाल पूर्ण किया व अपने व्यवहार से सभी के दिलो में जगह बनाई हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भरत लाल मीणा ने केकड़ी पालिका बोर्ड से सामंजस्यपूर्ण कार्यप्रणाली के बूते विकासकार्यो में अपना अमूल्य योगदान दिया जो सभी के लिए एक यादगार रहेगा,भरतलाल मीणा ने इस मौके पर सम्पूर्ण पालिका स्टाफ व निर्वाचित बोर्ड के सहयोग व व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा कि यहां मुझे परिवार की तरह सम्मानपूर्ण सहयोग मिला जिसे में कभी भूल नही पाऊंगा,नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि वे अपना हरसम्भव योगदान केकड़ी नगर के विकास में देंगे व पार्षद,कर्मचारी अधिकारी हम सभी समान रूप से परिवार के रूप में कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!