केकड़ी
अमरूदों का बाग जयपुर में शनिवार को आयोजित लाभार्थी संवाद सम्मेलन में भाग लेने के लिए केकड़ी उपखण्ड के17 बसे ग्राम बाजटा सावर सदारा मेंहरुकला,गुलगांव पारा कादेड़ा से 2 बस खवास प्रानहेड़ा केकड़ी शहर,सलारी कालेड़ा कृष्णगोपाल,बघेरा मेवादा, देवगांव व जूनिया से 17 बसों में 810 लाभार्थी जाएंगे,
केकड़ी उपखण्ड अधिकारी व प्रभारी नीरज मीणा ने बताया कि प्रत्येक बस में1 प्रभारीव 1 सहायक प्रभारी लगाये गए है तथा जूनिया में चेकपोस्ट स्थापित की गई है जहां सबकी एंट्री होंगी, विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले लाभार्थियों के आवागमन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है व लाभार्थियों में इसके प्रति काफी उत्साह है।