राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यायल सराणा में पौधरोपण

केकड़ी
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में यहां राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यायल सराणा में पौधरोपण कर समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी के मुख्याअतिथ्य में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कृष्णानंद तिवाड़ी ने कहा कि पौधारोपण करने का मकसद जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को साफ सुथरा वातावरण मिल सके एवं उनका विकास प्रकृति की कोख में हो सके। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने विकास के लिए पेड़ों की कटाई एवं पर्यावरण का दोहन करता है। विकास एवं पर्यावरण एक-दूसरे के विरोधी नहीं है, अपितु एक-दूसरे के पूरक है, संतुलित एवं शुद्ध पर्यावरण के बिना मानव का जीवन कष्टमय हो जाएगा, मनुष्य अस्तित्व एवं जीवन की गुणवत्ता एक स्वास्थ्य प्राकृतिक पर्यावरण पर निर्भर है, विकास हमारे लिए आवश्यक है और इसके लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग आवश्यक है। इस मौके पर नारायण भीचर, महेंद्र प्रधान, रामगोपाल सैनी, पप्पू भीचर, घीसू सिंह कोटड़ी, नितिन तिवाड़ी, दुर्गा सिंह, बलबीर, कानाराम जाट, रामनिवास नायक, समरथ सिंह, महावीर भाम्भी, कालू सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा में बुधवार को ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत व जय सिंह मीणा ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा मेरा विद्यालय हरा विद्यालय योजना के तहत प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और बच्चों को वृक्षो का महत्व बताया कि हर मनुष्य को जीवन मे दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। इस दौरान प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद बसेर, अब्दुल गफ्फार, बजरंग लाल खाती, एसएमसी अध्यक्ष धन्ना लाल गुर्जर, पार्वती देवी, सलीना परवीन, शारदा कुमारी नाथ रमेश बलाई उपस्थित थे।

error: Content is protected !!