पुरी से आए जगन्नाथ, बुलाया इन्हें भक्तों ने..

जगन्नाथ के दरबार में किशोरी सखी ने बिखेरा आनंद, पुष्प दरबार में विराजे महाप्रभु
ब्यावर, 16 जुलाई। भगवान जगन्नाथ व बांकेबिहारी के दरबार में सोमवार को किशोरी सखी मंडल ने जमकर आनंद बिखेरा। रथयात्रा महोत्सव के तीसरे दिन सुमधुर भजनों की सरिता बही तो भक्त झूम उठे। मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि गायिका रेखा सोनी ने गजानंदजी ने प्रथम मनावां.. भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जरा चल के वृंदावन देखो.., कितना प्यारा है श्रृंगार.. भजन की प्रस्तुति दी। गायिका अंजू गर्ग ने पुरी से आए जगन्नाथ बुलाया इन्हें भक्तों ने.., काली कमली वाला मेरा यार है.., आनंदी सोनी ने कन्हैया एक बार सुना दे थारी बांसुरी.., लता शर्मा ने मेरे बांकेबिहारी लाल नजर लग जाएगी.. भजन की प्रस्तुति दी। उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, लता शर्मा, नीलम चौहान व आशा बाघमार ने सह गायन किया। इसके बाद गायक सुमित सारस्वत ने धीरे धीरे से जिंदगी में आना.. भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। सारस्वत के पंजाबी भजन मैं श्याम दीवाना हो गया.. व हरियाणी भजन म्हने श्याम नाम बिन नहीं कुछ भावे से.. भजन पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान जगन्नाथ महाप्रभु फूलों से सजे मनमोहक दरबार में विराजे। भक्तों ने भगवान का दर्शन कर आनंद की अनुभूति की। कार्यक्रम में पं. शिवरत्न दाधीच, माणक डाणी, राधेश्याम डाणी, चेतनप्रकाश जोशी, कौशल्या तंवर, मीनू शर्मा, कंचन अरोड़ा, राखी गर्ग, मीना दूधानी, सोना परतानी, शकुंतला डाणी, मधु डाणी, कुसुम डाणी, रेखा शर्मा, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, प्रमिला शर्मा, कांता सोमानी, उषा गर्ग, श्वेता बंसल, रिंकू माहेश्वरी, गौरांशी सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। अंत में पं.जितेंद्र दाधीच ने ठाकुरजी की आरती की।
आज रसिका व वैदेही देंगी प्रस्तुति
कार्यक्रम प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे से आयोजित कार्यक्रम में वैदेही क्लब व रसिका मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सुमित्रा जैथल्या, कीर्ति मालपानी, निधि झंवर, रीना बंसल व अन्य महिलाएं भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में सभी महिलाएं केसरिया वस्त्र पहनकर शामिल होंगी।

error: Content is protected !!