राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचिायावास ने मनाया 43 वांॅ स्थापना दिवस

18 जुलाई 2018, अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास का 43 वांॅ स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अषोक मिश्रा व सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रजवलन कर किया । वोकेषनल कक्षा के बच्चों द्वारा तैयार बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया । संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की स्थापना 18 जुलाई, 1975 को बाढ़-पीड़ितों की मदद के लिए की गयी । वर्तमान में षिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, आजीविका संवर्धन आदि को लेकर कार्य कर रही हैं । 1600 दिव्यांग बच्चों को षिक्षण प्रषिक्षण देने का कार्य किया जा रहा हैं । दिव्यांग बच्चों द्वारा स्पेन से आये विद्यार्थियों के संग नृत्य कर सबका मनमोह लिया । संस्था संस्थापक श्री सागरमल कौषिक द्वारा बच्चों के संग केक काटकर संस्था के जन्म दिन की खुषियांॅ बांॅटी ।

विषिश्ट अतिथि श्रीमति चम्पा अग्रवाल ने संस्था के कार्यों की प्रषंसा करते हुए बताया कि संस्था दिव्यांग बच्चों का षिक्षण प्रषिक्षण कार्य बेहतरीन करवा रही हैं जिससे यह बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं ।

मुख्य अतिथि अषोक मिश्रा (समाज सेवी) ने उदबोदन के दौरान बताया कि इस तरह के आयोजन करने से बच्चों को जीवन की खुषियांॅ मिलती हैं । कार्यक्रम के समापन में संस्था निदेषक द्वारा सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं और बच्चों को संस्था स्थापना दिवस की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में भगवान सहाय षर्मा, अनुराग सक्सेना, तरूण षर्मा, धर्मीचन्द वैश्णव, नेमीचन्द वैश्णव, लक्ष्मण चौहान, पदमा चौहान, डॉ.मंयक रंगा, पूनम अग्रवाल व स्पेन से आये विद्यार्थी, वोलियन्टर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!