अमित सिंघल ने किया संस्कृति द स्कूल का दौरा

अजमेर 20 जुलाई सिंघल फाउण्डेषन के चेयरमैन अमित सिंघल ने संस्कृति द स्कूल का दौरा कर फाउण्डेषन के तहत् अध्ययनरत् विद्यार्थियों व अभिभावकों से मुलाकात की व उनसे रूबरू हुए । अमित सिंघल गूगल की जानी मानी शख्शीयत है । उन्होने आई आई टी रूड़की से बीटेक करने के पश्चात् न्यूयार्क की कारनेल युनिर्वसिटी से कम्प्यूटर सांईस मे पी एच डी की । इसके पश्चात् उन्होने 15 वर्षो तक गूगल मे वाइस प्रसिडेन्ट के पद पर कार्य किया । गूगल के वर्तमान स्वरूप मे उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है । श्री सिंघल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बतलाया कि उनके परदादा सड़क किनारे बैठकर साईकिल के पंचर बनाया करते थे । लेकिन उनकी सोच बडी थी । उन्होने अपने पुत्र को ग्रेजुएषन करवाया ओर वे अध्यापक बने, उनके पुत्र व अमित के पिताजी ने बीटेक किया व चीफ इंजिनियर के पद से सेवानिवृत हुए , इसके पश्चात् अमित गूगल के वाईस प्रसिडेन्ट की सर्वोच्च पद पर पहुॅंचे । उनकी सोच है कि उन्हें इस मुकाम तक पहुचने मे चार पीढ़ी लगी तो क्यो नही वे कुछ ऐसा काम करे कि द्वितीय पीढ़ी ही उच्च षिखर पर पहुॅंच सके । इसके तहत् उन्होने सरकारी स्कूलो के कक्षा 5 मे अध्ययनरत् वे विद्यार्थी जिनके अभिभावक उनको अच्छी षिक्षण संस्थान मे नही पढ़ा सकते उन बच्चों को चुना जो कि करीब 540 बच्चों की परीक्षा व साक्षात्कार द्वारा चयन कर 19 बच्चों को अच्छी षिक्षा दिलाने के उद्देष्य से संस्कृति द स्कूल मे प्रवेष दिलवाया। उनका षिक्षण व्यय का बड़ा हिस्सा उनके द्वारा वहन किया जाएगा व शेष स्कूल वहन करेगी । यह प्रक्रिया हरवर्ष की जाएगी ।
स्कूल आगमन पर स्कूल के चेयरमैन सीताराम गोयल, निदेषक मुकेष गोयल, प्राचार्य ले.कर्नल. ऐ.के.त्यागी व पी आर ओ आर पी शर्मा ने स्वागत किया । फाउण्डेषन के भारत के प्रभारी विक्रम आहुजा ने संस्था के कार्यकलापों पर प्रकाष डाला । समारोह का संचालन नन्ही बालिकाओं दिपिका व मान्यता ने किया ।

error: Content is protected !!