जिला कलक्टर ने नसीराबाद राजकीय चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

चिकित्सकों को संवेदनशील होकर कार्य करने के दिए निर्देश

अजमेर, 20 जुलार्ई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने शुक्रवार सांय नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में जिला कलक्टर ने सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने को गम्भीरता से लिया। उन्होंने चिकित्सकों को संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, लैबर रूम, जननी वार्ड, कम्प्यूटर कक्ष, स्टोर, कार्यालय को जाकर देखा। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में खुले में पड़ी दवाईयों को तत्काल स्टोर में रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की एम्बूलेंस चिकित्सालय परिसर में खड़ी रहे तथा अन्य वाहनों को अनावश्यक खड़ा नहीं रखे। उन्होंने वार्डों के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे चिकित्सालय की पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखे। किसी मरीज को ईलाज में कठिनाई ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान नसीराबाद के उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह यादव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!