विद्युत से होने वाली जनहानि/दुर्घटना रोकने के संबंध में जन संवाद

अजमेर, 25 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री बी.एम. भामू के निर्देशानुसार विद्युत दुर्घटना एवं दुरुपयोग रोकने हेतु परिचर्चा एवं जनसंवाद शिविर का एक बार पुनः डिस्कॉम क्षैत्रा में आयोजन दिनांक 04 अगस्त 2018, शनिवार को सुबह 11ः00 से 02ः00 बजे अपरान्ह तक निगम क्षैत्रा की 3620 ग्राम पंचायतों में से एक तिहाई लगभग 1200 पंचायतों में किया जा रहा है। उक्त जनसंवाद कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों एवं सभी पंचायत समिति मुख्यालयों को निगम मुख्यालय से जोड़ा जाएगा।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि ट्रांसफॉर्मरांे, बिजली लाईनों एवं खुले तारों से सावधानी नही बरतने के कारण दुर्घटनाएं होती है, जिसके कारण आम आदमी एवं पशुओं के करंट लगने के कारण अकाल मृत्यु हो जाती है। विद्युत तंत्रा से होने वाली दुर्घटना/दुरुपयोग को रोकने के लिये अजमेर डिस्कॉम के अधीन नागौर, बांसवाडा, चित्तौडगढ, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमन्द, सीकर एवं झुन्झुनु जिलो के लगभग 1200 ग्राम पंचायतों मंे निगम के अभियन्ता, लेखा शाखा के अधिकारी, संबन्धित फीडर इन्चार्ज एवं अन्य कर्मचारियों को विद्युत से होने वाली दुर्घटना एवं जनहानि को रोकने के लिये जनहित में जनसंवाद एवं परिचर्चा कर जागरुकता लाने के लिये निर्देशित किया गया है।
प्रबन्ध निदेशक के द्वारा इसके लिये डिस्कॉम के अधीन जिलों के विधायकों, जिलाधीशों, जिलाप्रमुखों, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं सरपंचो को जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेकर जनहित में जागरुकता लाने के लिये पत्रा लिखे है, साथ ही प्रत्येक उपखण्ड के सहायक/कनिष्ठ अभियन्ता/फीडर मैनेजर इस जनसंवाद का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये उस क्षेत्रा के सरपंच/जनप्रतिनिधी से भी संपर्क करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि विद्युत दुर्घटना एवं दुरुपयोग रोकने के लिये डिस्कॉम द्वारा जो पेम्पलेट जारी किया गया है, प्रचार-प्रसार करने के लिये जिले के जिला प्रमुख/विकास अधिकारी/ जिला शिक्षा अधिकारी/ जन प्रतिनिधी से संपर्क कर विद्युत से होने वाली दुर्घटना/दुरुपयोग रोकने के लिये बचाव के उपाय को जनहित तक पहुचाने में सहयोग करने के लिये अनुरोध करे। इस जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम को अपनाने से विद्युत तंत्रा से होने वाली दुर्घटनाआंे में कमी आयेगी एवं आमजन में इसके बेहतर परिणाम आऐंगे।

error: Content is protected !!