गुरू पूर्णिमा पर होगा विद्वजन सम्मान समारोह

उडिया से आएंगे डाॅ सदानन्द दीक्षित
अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद् और लोकभाषा प्रचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर 28 जुलाई 2018 को सांय 5 बजे चारण साहित्य शोध संस्थान में विद्वजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संयोजक डाॅ निरंजन साहू ने बताया कि इस अवसर पर पुरी उड़िसा से लोकभाषा प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ सदानन्द दीक्षित विशेष तौर पर आ रहे हैं। वे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा वेद प्रसार एवं संस्कृत भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ बद्रीप्रसाद पंचोली को ‘वेदविद्या पुरूषोत्तम‘ की उपाधि से सम्मानित करेंगे। समारोह मेें मुख्य अतिथि धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत होंगे तथा सारस्वत अतिथि महंत श्री श्यामसुन्दर जी देवाचार्य रहेंगे। समन्वयक कुलदीप सिंह रत्नू ने बताया कि इस अवसर पर परिषद द्वारा अजमेर के विविध भाषाओं के वरिष्ठ साहित्यकारों का अभिनन्दन होगा। इसमें संस्कृत भाषा के लिए डाॅ पूर्णचन्द्र उपाध्याय, तमिल भाषा के लिए डाॅ लक्ष्मी अय्यर, सिन्धी के लिए डाॅ कमला गोकलानी, राजस्थानी के लिए विनोद सोमानी हंस और पंजाबी के लिए बख्शीश सिंह को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।
कुलदीप सिंह रत्नू जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद् संपर्क-9414982406

error: Content is protected !!