भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की बैठक संपन्न

अजमेर 26 जुलाई भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की संभागीय बैठक आज प्रातः 11ः00 बजे होटल दाता इन में संपन्न हुई भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री वी सतीश यातायात परिवहन वह सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री यूनुस खान शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी राजस्थान सरकार में विधायक दल के सचेतक कालू लाल गुर्जर भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच सरोज प्रजापत एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा की मौजूदगी में संपन्न इस बैठक में अजमेर शहर अजमेर देहात नागौर शहर नागौर देहात भीलवाड़ा औरतों के प्रदेश पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा जिला अध्यक्ष विधानसभा विस्तारक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सांसद विधायक जिला प्रमुख महापौर नगर परिषद में पालिका के अध्यक्ष प्रधान मंडी चेयरमैन बोर्ड आयोग अकादमी के अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आगामी 4 अगस्त को चारभुजा नाथ से निकलने वाली सुराज गौरव यात्रा की अग्रिम तैयारियों तथा अन्य महत्वपूर्ण संगठनात्मक विषयों पर बोलते हुए संगठन सह मंत्री श्री वी सतीश ने पार्टी द्वारा आगामी अगस्त 1 सितंबर माह में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर भी सबकी सहमति लेकर चर्चा की जिनके अंतर्गत बूथ प्रमुख विधानसभा वार सम्मेलन, दो लोकसभा क्षेत्र का एक सम्मेलन लाभार्थी सम्मेलन, मंडल से मोर्चों के सम्मेलन, गुरु पूर्णिमा पर संतो से आशीर्वाद के कार्यक्रम ,सभी बूथ इकाइयों को सक्रिय रूप से जिम्मेदारी देना, बूथ पर चुनाव जीतने की पूरी योजना तय करना ,तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की सुराज गौरव यात्रा की तैयारी से पहले बैठकें आयोजित कर समयबद्ध व्यवस्थित रूपरेखा सुनिश्चित करना सभा को सर्वस्पर्शी बनाना आदि विषयों पर पार्टी में उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री वी सतीश ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन में पात्र व्यक्ति लाभान्वित हुआ है तथा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वह राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा जी के नेतृत्व में गरीब तबके के हित में बुनियादी सुविधाएं मजबूत हुई हैउन्होंने बताया कि राजस्थान का भूमि क्षेत्रफल देश का 10 प्रतिशत है जबकि यहां पर पानी केवल मात्र 1 प्रतिशत है ऐसे में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन जैसे नवाचार से राज्य आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है श्री वी सतीश ने भामाशाह सुकन्या समृद्धि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों को क्रमोन्नत करने सहित अनेको केंद्र व राज्य की योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकारों ने अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए लगातार काम किया हैसार्वजनिक निर्माण विभाग यातायात एवं परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा कि 4 अगस्त को चारभुजा नाथ दर्शन से राजसमंद में श्रज्ञ पवेलियन से विशाल आम सभा कर यात्रा प्रारंभ करना प्रस्तावित है यात्रा विभिन्न चरणों में होती थी अंत में अजमेर संभाग में ही समापन सभा के साथ संपन्न होना प्रस्तावित है श्री यूनुस खान ने संभाग के सभी बूथ समितियों शक्ति केंद्रों मंडलों में जिला इकाइयों से आह्वान किया कि इस यात्रा में अजमेर संभाग की भागीदारी जन जन को जोड़ते हुए व्यापक रूप से सुनिश्चित हो उन्होंने बताया कि इस यात्रा का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी करेंगे तथा समापन के अवसर पर सभा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मन की पूरी मजबूती के साथ कार्य के लिए जीता है तो उसके सकारात्मक परिणाम भी देता है सूचना के बाद सूचना नहीं केवल कार्य में जुड़ जाना यही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है विधानसभा में विधायक दल के सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कहा कि अजमेर संभाग के 152 मंडलों में स्वराज गौरव यात्रा को लेकर तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर व्यवस्थित रुप से बैठ के एवं अन्य व्यवस्थाएं पर चर्चा की जाएगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं बूथ निर्माण प्रभारी श्री मुकेश दाधीच ने बताया कि इस यात्रा को लेकर पूरे राज्य भर में प्रत्येक जिले में उत्साह का वातावरण है तथा संगठन स्तर पर प्रत्येक जिले में यात्रा प्रभारी सह प्रभारी विधानसभा प्रभारियों की बैठक 25 जुलाई को जयपुर में संपन्न हुई यात्रा की व्यापक तैयारी के लिए प्रत्येक जिला में विधानसभा क्षेत्र में भोजन वाहन अतिथि स्वागत सभा प्रमुख मीडिया प्रमुख प्रचार प्रमुख कार्यक्रम प्रमुख युवा प्रमुख महिला प्रमुख सोशल मीडिया प्रमुख प्रशासनिक समन्वयक सुरक्षा मार्ग स्वागत प्रमुख सहित विभिन्न दायित्व सुनिश्चित कर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को नियोजित किया जाएगाबैठक के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष तथा इस संभागीय बैठक के व्यवस्था प्रमुख अरविंद यादव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गत दिनों हुई प्रदेश कार्यसमिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने राजस्थान के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि अब राजस्थान में यह मिथक टूटना चाहिए कि एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस हर बार भाजपा की सरकार बने यह संकल्प कार्यकर्ताओं को लेने की आवश्यकता है यादव ने कहा कि वर्ष 2013 में भी अजमेर शहर में सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों के लिए संभागीय बैठक हुई थी उसमें भी श्री वी सतीश जी मौजूद थे तथा संभाग की सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी उसे जीत को आने वाली 2018 में भी अजमेर संभाग के सभी कार्यकर्ता उन्हें दोहरा कर शत-प्रतिशत परिणाम देंगे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री एवं संभागीय बैठक की प्रभारी श्रीमती सरोज प्रजापत ने धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री जी सतीश जी को यह विश्वास दिलाया कि अजमेर संभाग में स्वराज गौरव यात्रा तथा आगामी अन्य संगठनात्मक कार्यों पर भारतीय जनता पार्टी एवं सभी अग्रिम संगठन पूरा समय लगा कर परिश्रम करते हुए श्रेष्ठ परिणाम देंगे बैठक का संचालन भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री श्री रमेश सोनी ने किया कार्यक्रम से पूर्व श्री सतीश व अन्य अतिथियों ने भारत माता डॉ मुख़र्जी दीनदयाल जी के चित्रों पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलन किया इस संभागीय बैठक में महापौर धर्मेंद्र गेहलोत, ऐ डी ए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, भाजपा टोंक जिला अध्यक्ष गणेश माहुर ,भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ,अजमेर देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी पी सारस्वत, नागौर देहात अध्यक्ष रामचंद्र दत्ता, नागौर शहर जिला अध्यक्ष सहित विधायक मानसिंह किनसरिया, हरीश कुमावत, नंदनी साहू ,देवेंद्र कुमार ढाणी, डॉ रतन लाल जाट ,रामेश्वर लाल जाट, कमलेश चौधरी ,गोपाल शर्मा, अजमेर संगठन प्रभारी तुलसीराम शर्मा ,जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, वंदना नोगिया, लादू लाल तेली ,भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश मार, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष दामोदर , भूपेंद्र कुमार, निर्मल चौधरी ,भोपाल शर्मा , जिला प्रमुख नगर परिषद सभापति ललिता समदानी विट्ठल शंकर अवस्थी संत कुमार जैन सरोज चौधरी मालपुरा ममता जाट शकुंतला वर्मा राजेंद्र गुर्जर रेखा जैन हीरालाल जिला प्रमुख सत नारायण चौधरी सपना जैन अध्यक्ष मालपुरा लक्ष्मी जैन चेयरमैन टोंक सतीश चंदेल अजीत सिंह मेहता जगदीश गुर्जर कन्हैया लाल चौधरी दुर्गा लाल बेरवा रामचंद्र गुर्जर सुरेश रावत शत्रुघ्न गौतम, भागीरथ चौधरी, शंकर सिंह रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल प्रकाश कृष्णानी, रासा सिंह रावत ,वरिष्ठ नेता श्री किशन सोनगरा, धर्मेश जैन, पुखराज पहाड़िया, मुंसिफ अली खान, सुनीता रावत, रामलाल ,ओमप्रकाश बढ़ाना ,अशोक सिंह रावत, भैया सिंह रावत, सागर सिंह सीताराम साहू पूर्व विधायक जगजीत सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल जिला महामंत्री समरत सिंह राठौड़ जय किशन पारवानी. सरिता गहना , रामा चौधरी, नंदा राम चौधरी शिवराज सिंह पलाड़ा, ज्ञानेश्वर व्यास, इंदु शर्मा ,श्याम शर्मा ,संभाग प्रभारी विस्तारक योजना विकास चौधरी, करतार सिंह राठौड़, धनराज गुर्जर, हेमंत लांबा ,डॉ अखिल शुक्ला ,नगर परिषद सभापति ललिता चंदानी, विट्ठल शंकर अवस्थी, संत कुमार जैन ,सरोज चोधरी ,ममता जाट शकुंतला वर्मा, राजेंद्र गुर्ज,र रेखा जैन, हीरालाल ,सपना जैन, अध्यक्ष मालपुरा लक्ष्मी जैन, चेयरमैन टॉक सतीश चंदेल, जगदीश गुर्जर ,कन्यालाल चौधरी ,दुर्गा लाल बेरवा ,रामचंद्र गुर्जर, गौरीशंकर सिंह रावतपुर, दर्शन सिंह रावत ,जोगिंदर सिंह ठाकु,र शफीक खान ,प्रशांत यादव ,डॉक्टर अरविंद शर्मा अजमेर महानगर यात्रा प्रभारी पूर्णा शंकर दशोरा आदि मौजूद थे।

अरविन्द यादव
जिलाध्यक्ष भाजपा शहर जिला

error: Content is protected !!