दयानन्द महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा गुरूपुर्णिमा पर्व

अजमेर -दयानन्द महाविद्यालय के सभागार में षुक्रवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि हमारी संस्कृति में गुरू का स्थान सर्वोपरि है माता पिता से भी अधिक महत्व गुरू को दिया गया है डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि गुरू पुर्णिमा के अवसर पर राजस्थान विष्वविद्यालय एवं महाविद्यालय षिक्षक संघ राष्ट्रीय के तत्तवावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजित कि जाएगी। गोष्टि के मुख्य वक्ता पुरूषोत्तम पराजपेय होगे जिनका पाथेय विद्यार्थियों को मिलेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा षिक्षकों को तिलक लगा कर रोली मोली बांध कर आर्षिवाद प्राप्त किया जाएगा।

डॉ संत कुमार
मिडिया प्रभारी
दयानन्द महाविद्यालय अजमेर
9829191060 9694460777
Mail- kumarsant5486@gmail.com

error: Content is protected !!