चण्डीगढ-बान्द्रा टर्मिनस-चण्डीगढ एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु चण्डीगढ-बान्द्रा टर्मिनस-चण्डीगढ एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।
गाडी संख्या 22452/22451, चण्डीगढ-बान्द्रा टर्मिनस-चण्डीगढ एक्सप्रेस में चण्डीगढ से दिनांक 01.08.18 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 02.08.18 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 05 साधारण श्रेणी तथा 02 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
नोट (1:- थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ होती है, जिससे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
(2:- द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है, जिससे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस लगातार अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में ही होगी संचालित
यात्रियों की सुविधा एवं मांग को देखते हुए अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस लगातार अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस के रूप में ही संचालित की जायेगी।
गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस के स्थान पर दिनांक 31.07.18 से गाड़ी संख्या 12089/12090, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस संचालित की जानी थी, को अब निरस्त कर गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस के रूप में ही नियमित किया जायेगा।
नोटः- गाड़ी संख्या 12089/12090 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस में टिकट बुक करवाये गये यात्रियों को पूर्ण रिफण्ड प्रदान किया जायेगा एवं यात्री गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में अपना टिकट बुक करवा सकते है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!