नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

अजमेर,/ भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, अजमेर के तत्वावधान में नाट्यवृंद थिएटर ग्रुप के कलाकारों नें सोमवार 30 जुलाई 2018 को प्रातः भूणाबाय गाँव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ’’ये है अजमेर’’ का प्रभावी प्रदर्शन किया गया।
नाटक में विविध रोचक व हास्यप्रद दृश्यों के माध्यम से अपने घर की तरह स्कूल, मौहल्ले और शहर के सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं फैलाने और तालाब व नालियों में पॉलिथिन नहीं डालने का आह्वान किया गया। इसमें बताया गया कि स्वच्छता रखने पर ही हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। सहनिर्देशक अंकित शांडिल्य ने सूत्रधार की भूमिका निभाई तथा इमरान खान, मोहित कौशिक, नीतेश माथुर, यश हरवानी और रामप्रसाद ने प्रभावी अभिनय कर दर्शकों की खूब तालियॉं बटोरी। अंत में बच्चों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।

उमेष कुमार चौरसिया
निर्देषक ‘नाट्यवृंद‘
9829482601

error: Content is protected !!