सूरजपुरा में गलघोटू रोग से बचाने के लिए लगाए टीके

सूरजपुरा (शंकर खारोल )1 अगस्त
कस्बे में गलघोटू रोग से दो पशु मरने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने घर-घर सर्वे करके मवेशियों के गलघोटू रोग निरोधक टीके लगाएं । वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी ए केसुवालका के निर्देश पर पशु चिकित्सा टीम पहुंची। पशु चिकित्सा टीम के पशुधन सहायक सुधीर पारीक,प्रहलाद रेगर, प्रदीप साटीवाल ने कस्बे में घर घर जाकर सर्वे करते हुए मवेशियों के घलघोटू रोग से बचाने के लिए 24 घरो मे 60 भैसों को टीके लगाए।इस मौके पर घीसा लाल खारोल शंकर खारोल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!