वार्ड 47 व 57 में जन कल्याणकारी योजना शिविरों का आयोजन

अजमेर, 02 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे समाज के सबसे पिछड़े और कतार में सबसे अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति को उन्नति एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का समान अवसर मिले । हमने घर-घर तक पहुंच बनाकर प्रयास किया है कि सभी को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं के तहत राहत मिले ।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड संख्या 47 एवं 57 में आयोजित जन कल्याणकारी योजना लाभार्थी शिविरों में लोगों से चर्चा की । शिविरों में सैकड़ों लोगों को उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा तथा जनधन खातों सहित अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर उसका विकास किया है। पिछले साढे चार सालों में हमारी कोशिश रही कि राज्य व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति तक पहुंच जाए। विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी। राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक दिया।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा जन धन खाता योजना ऎसी ही योजनाएं है। जिनसे करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। हमारा प्रयास है कि एक भी व्यक्ति योजनाओं को लाभ पाने से वंचित ना रहे। इसलिए प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी तरह भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, अन्नपूर्णा योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना, छात्रवृतियां तथा ऎसी ही दर्जनों अन्य योजनाओं के जरिए आमजन को राहत प्रदान की गई। प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाला लाभ अब सीधे उसके बैंक खाते में पहुंचाया जा रहा है।

आज आयोजित शिविरों के तहत वार्ड संख्या 47 में पार्षद राजेन्द्र सिंह राठौड़, लक्ष्मी यादव, राजेश तम्बोली, किशन प्रजापति, सुरेन्द्र कालावत, मुकेश गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह शेखावत, चतर सिंह, नरेन्द्र सिंह एवं भानुप्रताप आदि उपस्थित रहे। इसी तरह वार्ड संख्या 57 में पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, जय किशन पारवानी, रश्मि शर्मा, राजकुमार ललवानी, दीपक शर्मा, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, अशोक शर्मा, दयाल सिवासिया, विकास लालवानी, पीराराम दहिया, ओमप्रकाश छुगानी, उमेश सिंह, दिनेश साजनानी, उमेश माथुर, केशव नगर विकास समिति एवं झूलेलाल विकास समिति के पदाधिकारी अजय भार्गव, हैप्पी भटनागर एवं राजेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!