पीले चावल बांटकर चारभुजा आने का दिया न्योता

– राजसमंद जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह रावत ने किया ब्यावर विधानसभा का तूफानी दौरा
– आज चारभुजा में मुख्यमंत्री राजे करेगी राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत

ब्यावर, 3 अगस्त 2018 शुक्रवार।
राजसमंद जिले के चारभुजा में शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के प्रचार प्रसार को लेकर प्रदेशभर में प्रस्तावित राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत करेगी। शुक्रवार को इस यात्रा के राजसमंद जिला प्रभारी भाजपा युवा नेता महेंद्रसिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी और घर-घर जाकर यात्रा के बारे में बताया और ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर चारभुजा आने का न्योता दिया। महेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ ब्यावर शहर से ग्रामीण क्षेत्र में जालिया प्रथम, नून्द्री मालदेव, मालपुरा, अतीतमंड, नरबदखेड़ा, गोहाना, राजियावास, सरवीना, देवाता, कोटड़ा, काबरा, किशनपुरा, दुर्गावास, जवाजा, सूरजपुरा, लोटियाना, तारागढ़ रावतमाल, भालिया क्षेत्र और भीम-देवगढ़ का तूफानी दौरा करते हुए देर शाम को चारभुजा पहुंचे। जहां आयोजन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है कि एबीवीपी की छात्र राजनीति से सक्रिय भाजपा मंडल जवाजा के पूर्व महामंत्री रहे महेन्द्रसिंह रावत को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के राजसमंद जिला प्रभारी और भाजपा के यूथ चला बूथ अभियान के अजमेर जिला संयोजक भी है। साथ ही रावत समाज के सबसे मजबूत और सबसे बड़े संगठन कहलाने वाले रावत सेना के संस्थापक संरक्षक भी महेन्द्रसिंह ही है।

error: Content is protected !!