जगपुरा मे बासासूण

सूरजपपुरा (शंकरखारोल)5अगस्त
इन्द देव की बेरूखी के चलते कस्बे सहित समूचे क्षेत्र मे बारिश नही होने पर रविवार को समीमपवर्ती ग्राम जगपुरा, सापुण्दा, अजगरा, मानपुरा, गावो मे अपने घरो से बाहर निकलकर खेत खलिहान मे बासासूण मनाते हुए इन्द्र देव के चूरमे बाटी का भोग लगाया।ग्रामीणों ने इन्द्र देव की विशेष पूजा अर्चना कर बारिश की कामना की।कस्बे मे रविवार अल सुबह से ही ग्रामीण गांव के बाहर पहुचकर जहा जगह मिली चूरमे के लडडू बाटी बनाकर निकलकर जहां जगह मिले वहीं बना इंद्रदेव के भोग लगाया व इन्द्र देव को रिझाया। जीवराज खारोल ने बताया कि परंपरा व मान्यता के तहत जब जब गांव के बाहर ग्रामीणों ने लड्डू बाटी बनाकर इंद्रदेव को मनाया तब तब अच्छी बारिश हुई गौरतलब है कि क्षेत्र में आंशिक बारिश होने से खेत खलियान सूखे पड़े हैं मूंग उड़द तिल की फसलों के पौधे मुरझाने लगे हैं

कल होगी खेड़ी शंकर पदयात्रा
कस्बे से सोमवार सुबह शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर खेड़ी महादेव शंकर भगवान के दर्शनार्थ पैदल जत्था डीजे के साथ गाजेबाजे के साथ धूमधाम से रवाना होगा।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कस्बे में स्थित महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करके पैदल जत्था रवाना होगा शिव मंदिर से सुबह 9 बजे पदयात्रा रवाना होगा ताजपुरा गुन्दाली जालिया से गुजरते हुए खेड़ी शंकर महादेव पहुंचेगी खेती शंकर महादेव मंदिर में विशेष पूजा का अच्छी बारिश व खुशहाली की कामना करेंगे।

error: Content is protected !!