समग्र शिक्षा अभियान का आगाज-सभी शिक्षा कार्यालयों का होगा पुनर्गठन

केकड़ी 9 अगस्त।राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके समग्र शिक्षा अभियान का आगाज किया है।इसी क्रम में राज्य भर के प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का पुनर्गठन कर दिया है।जारी आदेशो के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी जो जिला शिक्षा अधिकारी स्तर का होगा बैठेगा वही समग्र शिक्षा अभियान का पदेन BRCF भी होगा।उसके अधीन दो अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी होंगे वो प्रधानाचार्य स्तर के होंगे।दो संदर्भ व्यक्ति व्याख्याता स्तर के होंगे।एक पद संदर्भ व्यक्ति विशिष्ठ आवश्यकता वाले बालको का अलग से होगा।एक सहायक लेखा अधिकारी 2 का एक कनिष्ठ लेखाकार सहायक प्रशासनिक अधिकारी का एक पद वरिष्ठ सहायक दो पद कनिष्ठ सहायक का एक पद कनिष्ठ अभियंता का एक पद चतुर्थ श्रेणी कर्म चारियो के 4 पद होंगे।इस प्रकार कुल18 पद स्थाई होंगे जब कि संविदा पर मै व्यक्ति और मशीन के 3 पद होंगे।इस प्रकार प्रत्येक ब्लॉक कार्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी कैडर का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ही कार्यालय प्रमुख होगा।। इसी प्रकार से जिला मुख्यालय पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कम DPC समग्र शिक्षा अभियान होगा जिले की स्कूल शिक्षा का मुखिया जो उप निदेशक स्तर का होगा।जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक के कार्यालय में यथावत जारी रहेंगे पदों का नए सिरे से निर्धारण किया गया है।संभाग स्तर की कमान संयुक्तब निदेशक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।उनकी सहायता के लिए प्रधानाचार्य स्तर के 2 अधिकारियो को लगाया है गया है।उनका कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।

error: Content is protected !!