गुरु वंदन छात्र अभिनंदन

अजमेर 10 अगस्त भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की श्रंखला में कार्यक्रम पहला कार्यक्रम आर्य पुत्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया प्रकल्प प्रभारी रौनक सोगानी ने बताया कि गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा से शिक्षक दिवस के मध्य विद्यालयों में आयोजित किया जाता है आगामी दिनों में 10 से अधिक विद्यालय में यह कार्यक्रम संपादित करने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शाला के सभी गुरुजनों का तिलक लगाकर विद्यार्थियों द्वारा सम्मान कराया जाता है। और शाला प्रधान को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ-साथ विद्यालय के 5 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और भेंट देकर सम्मानित करना निर्धारित है शाखा के संदीप गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में गुरुजन के प्रति आदर का भाव उत्पन्न करना और गुरु शिष्य के मध्य एक सामंजस्य स्थापित करने का होता है उन्होंने कहा कि हम सभी अपने बाल्यकाल में अपना अधिकतम समय विद्यालय और गुरुजन के साथ व्यतीत करते हैं गुरु ही वह माध्यम है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है और हमें समाज के अनुरूप डालता है । कार्यक्रम का आरंभ भारत माता ,स्वामी विवेकानंद जी और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया आज के कार्यक्रम में शाला प्रधान मीना उपाध्याय सहित विद्यार्थियों में नेहा खत्री, दीक्षा रेडिया,सिमरन पिंड्यार,रिमझिम और हीना का सम्मान किया गया अंत में शाखा सचिव अनुज गर्ग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया आज के कार्यक्रम में अर्पिता गोयल, नीतू पालीवाल, बबीता गर्ग, तनु गोयल, देवेंद्र गर्ग, विकास पालीवाल ,कुन्ज बिहारी बंसल,घनश्याम अग्रवाल ,अविनाश अग्रवाल ,रवि खंडेलवाल रौनक सोगानी,संदीप गोयल ,अनुज गर्ग सहित सदस्य उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!