उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होंगे 4.93 करोड़ के सड़क निर्माण कार्य

नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में कराए जाएंगे यह कार्य
अजमेर, 10 अगस्त। नगर निगम द्वारा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 4.93 करोड़ रूपए के सड़क विकास कार्य करवाए जाएंगे। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा स्थानीय पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद इन विकास कार्यों का स्थान तय किया गया है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 में 14 लाख 32 हजार रूपए की राशि से विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसी तरह वार्ड 47 में लोहाखान श्मशान से सर्वेश्वर नगर पुलिया तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 22.58 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। वार्ड 57 में अमर शहीद हेमु कॉलोनी पार्क के पास सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख 27 हजार रूपए, वार्ड 58 में गोकुल धाम कॉलोनी विनायक नगर में 6 लाख 15 हजार की राशि से सड़क बनवायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि वार्ड 2 में 25 लाख 68 हजार रूपए, वार्ड 49 में 32 लाख एक हजार रूपए, वार्ड 54 में लाजरस लेन में सीसी रोड के कार्य के लिए 22 लाख 90 हजार रूपए, वार्ड 57 में जनता कॉलोनी में सीसी रोड के कार्य के लिए 3 लाख 89 हजार रूपए, वार्ड 58 में विनायक नगर बलदेव नगर में सीसी रोड के कार्य के लिए 12 लाख 92 हजार रूपए, वार्ड 60 में शास्त्री जी हाउस से मोहन लाल शर्मा रेखा रोठौड़ हाउस और संजय शर्मा हाउस से अलखनन्दा कॉलोनी में सीसी रोड के कार्य के लिए 19 लाख 83 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। वार्ड 2 में पसंद नगर कोटडा में पेवर रोड के निर्माण के कार्य के लिए 40 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।
श्री देवनानी ने बताय कि वार्ड एक में ज्ञानविहार कॉलोनी में 11.76 लाख, वार्ड 4 प्रकाश नगर में 15.68, वार्ड 5 में अम्बा कॉलोनी में 15.68, वार्ड 59 में 13.53 लाख, वार्ड 59 में वृंदावन स्कूल के पीछे 9.2 लाख तथा वार्ड 60 अलखनन्दा कॉलोनी में 13.53 रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसी तरह वार्ड 5 में गली नम्बर 4 में 24.86 लाख, वार्ड 45 में 10.77 लाख, वार्ड 49 में 5.98 लाख, वार्ड 50 में 12.93 लाख, वार्ड 51 में 25.81 लाख, वार्ड 57 मे ं17 लाख, वार्ड 58 में 14.60 लाख, वार्ड 59 में 10.94 लाख, वार्ड एक में 24.27, वार्ड 4 में 22.79 लाख, वार्ड 49 में 6.59 लाख, वार्ड 50 में 13.77 लाख, वार्ड 55 में 20.13 लाख, वार्ड 57 में 16.35 लाख तथा वार्ड 60 में 30 लाख रूपए की लागत से सड़क बनवायी जाएगी।

टॉडगढ़ के गांव की सीमा में परिवर्तन
अजमेर, 10 अगस्त। टॉडगढ़ के गांवों की सीमा में उपखण्ड अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार परिवर्तन किया गया है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ ने टॉडगढ़ तहसील के 19 ग्रामों की सीमा में परिवर्तन के लिए प्रस्ताव भेजे थे। इस आधार पर कडियापा, राणाता भगवानपुरा, टॉटगढ़, कैलावास, कानाखैजड़ी, मेडिया, धर्मा की तलाई, नाडा, माथुवाडा, कानातों की बेर, मालातों की बेर, सरवान, बंजारी, पालडी, समापा, देवल फतेहपुर, लबूरी, बीण एवं गुर्जरगम्मा की सीमाओं में बदलाव की स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
11 लाख 99 हजार रूपये के 3 कार्य स्वीकृत

अजमेर, 10 अगस्त। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत तथा किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी की अनुशंषा पर 3 कार्याे के लिए 11 लाख 99 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है ।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि स्वीकृत कार्यो में पुष्कर वार्ड नम्बर 1 में अम्बेडकर कॉलोनी में सार्वजनिक श्मशान में खुला बरामदा एवं टिनशेड निर्माण के कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार रूपये तथा ग्राम जाटली में डेयरी भवन निर्माण के लिए 4 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ में वार्ड नम्बर 36 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मौहल्ला किशनगढ़ में कक्षा कक्षों के बाहर बरामदा निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

विधिक जागृति के लिए होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन
अजमेर, 10 अगस्त। विद्यार्थियों एवं स्काउट गाईड के मध्य विधिक जागृति उत्पन्न करने के लिए स्कूल, ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर संबंधित अधिकारियों को प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि विद्यार्थियों को विधिक एवं कानूनी पक्ष के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें निबंध लेखन, वाद विवाद, पोस्टर पैंटिंग, नाटक, 200 मीटर दौड़, खो-खो, कब्बड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम, लॉंग जम्प, हाई जम्प, शतरंज एवं रिंग बॉल की प्रतियोगिताएं शामिल की जाएगी। प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं विधिक सेवा दिवस से पूर्व विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी।

गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना
7 कार्यों के लिए 31 लाख 82 हजार स्वीकृत

अजमेर, 10 अगस्त। गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना अन्तर्गत सात विकास कार्यो के लिए 31 लाख 82 हजार 975 रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि श्मशान घाट की चारदीवारी निर्माण लसानी प्रथम के कार्य के लिए 5 लाख, कब्रिस्तान की चारदीवारी लसानी प्रथम के कार्य के लिए 5 लाख, भिनाय के बांदनवाडा में खसरा नम्बर 2575 में श्मशान की चारदीवारी मय टिन शेड निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 49 हजार 975 रूपये, राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय बांदनवाडा के चौक में सीसी सड़क निर्माण के लिए 3 लाख 33 हजार रूपये, पीसांगन की गनाहेडा में कुम्हारों के मौहल्ले में सार्वजनिक खुला बरामदा निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार, सरवाड की जोताया में सार्वजनिक श्मशान भूमि पर दो टिनशेड निर्माण जोताया के लिए 7 लाख तथा गनाहेडा के कुम्हारों के मौहल्ले में सार्वजनिक खुला बरामदा निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 10 अगस्त। उद्योग विभाग द्वारा राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के लिए पात्र उद्यमियों से आवेदन मांगे गए है।
आयुक्त उद्योग डॉ. समीत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाइयों के द्वारा राज्य के औद्योगिक वातावरण को समृद्ध करने में उनके योगदान को चिन्हित करने एवं नये उद्यमियों तथा बुनकर एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत राज्यय के तीन वर्ष या अधिक समयावधि से कार्यरत सूक्षम लघु एवं मध्यम उद्यमों को चार श्रेणियों में 12 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार एवं 1-1 राजस्थान हस्तशिल्प रत्न एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कर प्रदान करने का प्रावधान है। प्रत्येक चयनित उद्यमी को एक लाख रूपए नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 जून 2018 थी जिसे बढ़ाकर 23 अगस्त 2018 कर दी गई है। इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट इंडस्ट्रीज डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन का अवलोकन करे। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय आयुक्त उद्योग की एसएसएमई अनुभाग, समस्त जिला उद्योग केन्द्रों एवं प्रमुख उद्योग संघों से सम्पर्क किया जा सकता है। वेबसाईट पर उपलब्ध आवेदन पत्र पूर्ण कर मय दस्तावजों के संबंधित जिला उद्योग केन्द्रों में 23 अगस्त से पूर्व आवश्यक रूप से जमा करवाए। पूर्व में आवेदन करने वाले उद्यमियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम
52 लाख 69 हजार के 16 विकास कार्य स्वीकृत

अजमेर, 10 अगस्त। मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत जिले में 16 कार्यो के लिए 52 लाख 69 हजार 670 रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देदपुरा के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मायला में लेब हेतु कमरे निर्माण के लिए 5 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवास की चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख, सीनियर सैकण्डरी स्कूल धोलादांता के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार, सीनियर सैकण्डरी स्कूल सथाना के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण के लिए 5 लाख, मसूदा की ग्राम पंचायत झांक में भोम सिंह के घर से सामुदायिक भवन की तरफ सिमेंट ब्लॉक सड़क के लिए 2 लाख 23 हजार, मसूदा की ग्राम पंचायत देवमाली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्योपुरा स्कूल के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण के लिए 3 लाख, मसूदा की ग्राम पंचायत दौलतपुरा में सीनियर सैकण्डरी स्कूल के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण के लिए 2 लाख 49 हजार 370 रूपये, मसूदा की ग्राम पंचायत दौलतपुरा प्रथम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 3 लाख, मसूदा की कानाखेड़ा ग्राम पंचायत में भाटों का बाड़िया रावतों के श्मशान में टीनशेड निर्माण के कार्य पर 4 लाख, मसूदा की ग्राम पंचायत झांक में सार्वजनिक श्मशान में टीन शेड निर्माण के लिए 3 लाख, मसूदा की ग्राम पंचायत खरवा में सीनियर सैकण्डरी स्कूल के खेल मैदान के लिए 5 लाख तथा मसूदा की ग्राम पंचायत बेगलियावास में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशलपुरा के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 97 हजार रूपए की स्वीकृत किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया 38 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
अजमेर, 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री अशोक कुमार योगी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 38 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण अभियान तथा आम चुनाव 2018 के लिए इन मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 10 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 145, श्रीनगर में 140.4, गेगल में 97, पुष्कर में 285, गोविन्दगढ़ में 154, नसीराबाद में 183, पीसांगन में 293.1, मांगलियावास में 184, किशनगढ़ में 131, बांदरसिदरी में 62, रूपनगढ़ में 204, अराई में 353, ब्यावर में 386 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 252, टॉटगढ़ में 161.5, सरवाड़ में 244 केकड़ी में 231.4, सावर में 127.3, भिनाय में 317, मसूदा में 126.5, बिजयनगर में 276, नारायणसागर में 265 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 208.87 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

विश्व फोटाग्राफी दविस 19 अगस्त को
फोटोग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी ‘‘चित्रांजलि’’ का होगा आयोजन
12 से 16 अगस्त तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन,

अजमेर 10 अगस्त । जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए 11 से 16 अगस्त तक ऑनलाइन प्रविष्टियां ली जाएगी। प्रविष्टियां ईमेल के जरिए भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत दो श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इसके तहत अजमेर 360 श्रेणी के तहत अजमेर के प्राकृतकि नजारों, हैरिटेज, डेलीलाइफ, सांस्कृतिक महत्व , मेले, त्यौहार एवं स्मार्ट सिटी के रूप में बदलता शहर व नजदीक क्षेत्र पुष्कर, किशनगढ़, रावली, टाडगढ़, ब्यावर आदि से संबिंधत विषयों पर फोटोग्राफ आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह लैंस 360 श्रेणी ओपन कैटेगरी है। इसके तहत किसी भी विषय पर फोटो खींचकर प्रविष्टि भेजी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 12 से 16 अगस्त तक ईमेल के माध्यम से [email protected] पर भेज सकते है। प्रविष्टियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। एक प्रतियोगी एक विषय पर अधिकतम 4 प्रविष्टियां भेज सकता है। प्रविष्टी में भेजी जाने वाली फोटो उनके वास्तविक साईज में ही डिजीटल कैमरे या मोबाइल से खींची हुई होनी चाहिए। फोटो सिंगल फ्रेम में ही खींची होनी चाहिए। पैनोरमा फ्रेम की फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। फोटोग्राफ पर किसी तरह का नाम या बोर्डर नहीं होना चाहिए।\
पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पण्डे ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत दोनो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनो श्रेणियों में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय फोटोग्राफी क्षेत्र के विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया जाएगा।
पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक एवं ख्यातनाम फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने बताया कि 19 से 21 अगस्त तक फोटोग्राफी कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। जिसमे सभी श्रेणी के फोटोग्राफर्स पूर्व में पंजीकरण करवा के भाग ले सकेंगे।

error: Content is protected !!