बप्पा रावल पैनोरमा का उद्घाटन मावली की सभा में किया

मेवाड़ के संस्थापक बप्पा रावल के मठाठा में बने बप्पा रावल पैनोरमा का राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने आज उद्घाटन किया
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि बप्पा रावल के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर को इस पेनोरमा में 3 डी 2डी और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आम जनता के दर्शनार्थ ऐतिहासिक रूप से जानकारी के नाते रखा गया है
इस पैनोरमा के निर्माण पर एक करोड एकतर लाख 17100000 रुपए की लागत आई और मठाठा के प्राकृतिक दृश्य से भरपूर यह पैनोरमा बप्पा रावल की समाधि के निकट निर्मित किया गया श्रीमती वसुंधरा राजे जी ने उद्घाटन करते हुए यह कहा कि पैनोरमा निर्माण सुदर व पेरणा दायी बना है और इसमें बप्पा रावल की जीवन के विभिन्न दिखाने का प्रयास किया गया पैनोरमा में बप्पा रावल की भव्य 15 फीट की अश्वारोही गनमेटल की यह देश में पहली प्रतिमा है
इस अवसर पर गण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा एव सदस्य कवल प्रकाश ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया

Kanwal Prakash
9829070059
Swami Complex Pvt. Ltd.
Pt. Deen Dayal Upadhyay Marg,
Ajmer 305001 (Rajasthan)

error: Content is protected !!