केकड़ी
सेंट्रल एकेडमी केकड़ी का वार्षिकोत्सव शनिवार रात्रि को नगरपालिका रंगमंच पर हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ,समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे व विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल थे,
प्रारम्भ में विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों का स्वागत किया गया, सेंट्रल एकेडमी एजुकेशन सोसायटी की प्रेसीडेंट शोभा सुमन मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप के विद्यालयों के बारे में बताते हुए संसदीय सचिव गौतम के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में हमे पूर्ण सहयोग मिला व अब विद्यालय में छात्रों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर विद्यालय को जमीन आवंटन की मांग की,
सांसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेंट्रल एकेडमी विद्यालय केकड़ी में अच्छी शिक्षा व संचालन के लिए जाना जाता है में विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाये देता हूं,राजस्थान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष एतीहासिक कार्य किये है शिक्षा प्रशासन का विकेंद्रीकरण किया, पंचायत स्तर पर सीनियर स्कूल खोले है बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बालिकाओ को मुफ्त साइकिल,मेधावी छात्रों को स्कूटी लेपटॉप सहित छात्रवृति योजनाएं लागू की जिसस लोगो मे अपने बालको को पढ़ाने की जागृति आई आपके विद्यालय की भूमि आवंटन की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्यवाही की जाएगी क्योकि पहले से ही 20 समाज द्वारा भूमि आवंटन की मांग विचाराधीन है उनके आवंटन पश्चात डीएलसी दर पर भूमि उपलब्धतानुसार कार्यवाही कराएंगे आज विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत की शानदार प्रस्तुति दी उसके लिए में इनको इनके परिजनो व स्कूल स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये देता हूं,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए इस आयोजन के प्रति शुभकामनाये दी,प्रधानाचार्य प्रमिला जेन ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय केवल परीक्षा परिणाम में ही श्रेष्ठ नही है बल्कि बालको में छुपी हुई प्रतिभा का निखारने का कार्य भी करता है,
विद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों। ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण किया,कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने इत्ती सी हंसी मेरी मां प्यारी मां,
राधा कृष्ण के डांडिया रास ,पंजाबी भांगड़ा नृत्य,राजस्थानी नखराला पियाजी, हठीला पियाजी बेगा आइजो जी घूमर नृत्य सहित शिव उपासना,रामायण में सीता हरण सहित रामरावण युद्ध पर नाटिका के साथ ही पढ़ाई के बोझ व अभिभावकों द्वारा उनकी प्रतिभा से ज्यादा अपेक्षा करने से बच्चों द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर नृत्य व गीत के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तूरी दी , व हॉरर श्यो के प्रस्तुतिकरण के दौरान दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,कार्यक्रम में विद्यार्थियों उनके परिजनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से सम्पूर्ण रंगमंच खचाखच भर हुआ था व सम्पूर्ण नगरपालिका परिसर में व बाहर मेले जैसा माहौल था।अंत मे अजय सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों सहित नगरपालिका प्रशासन,सह्योगकर्ताओ व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
