अजमेर, 16 अगस्त। अजमेर जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग तथा पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सूचना केन्द्र में 19 अगस्त से आयोजित होने वाली फोटोग्राफी एवं प्रदर्शनी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वर्गवास होने पर राजकीय शोक के कारण स्थगित की गई है।
प्रान्हेड़ा की रात्रि चौपाल स्थगित
अजमेर, 16 अगस्त। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को केकड़ी पंचायत समिति के प्रान्हेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल स्थगित कर दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने यह जानकारी दी।