अटल जी के निधन पर भाजपा ने जताया गहरा दुख

अजमेर 16 अगस्त भारत रत्न युगद्रष्टा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर भाजपा ने गहरा दुख प्रकट किया है सभी राजनेता लेखक पत्रकार प्रधानमंत्री के रुप में श्री अटल जी का जीवन अहंकार लालसा से परे हटकर भारत के कल्याण में जीवनपर्यंत समर्पित रहा भाजपा ने जारी शोक संदेश में कहा है कि वर्ष 1951 में जनसंघ की स्थापना से ही सक्रिय श्री अटल जी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आह्वान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ मिलकर देशभर में न केवल संगठन का मजबूत आधार खड़ा किया बल्कि राष्ट्रीय भाव के साथ पहले जंक्शन पर जनता पार्टी 6 अप्रैल 1980 को भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष बने पार्टी को मजबूत बनाया श्री अटल जी अजर अमर है अटल थे और अटल रहेंगे उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेते हैं पार्टी निस्वार्थ भाव से जन सेवा के प्रति समर्पित रहेगी भाजपा द्वारा जारी शोक संदेश में कहा है कि श्री अटल जी पूरे विश्व में शर्मा नेताओं में रहे लोकतांत्रिक मूल्यों पर उनकी औकात श्रद्धा उनकी ओजस्वी वाणी तथा पक्ष विपक्ष में कटुता समाप्त करने की कार्य पद्धति ने देश के सभी वर्गों में दलों में आदर सम्मान प्राप्त किया है
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि श्री अटल जी अनेकों बार प्रवास पर अजमेर भी आए हैं तथा यहां भी उनके सानिध्य मैं हजारों कार्यकर्ता तैयार हुए हैं जिनको उनकी पीढ़ी में नेतृत्व में काम करने के अनेकों बार सौभाग्य मिले हैं
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत महापौर धर्मेंद्र गहलोत एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ावरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री श्री किशन सोनगरा पूर्व सांसद रासा सिंह रावत पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णा शंकर दशोरा पूर्व विधायक हरीश झामनानी, बाबूलाल सिंगारिया पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ आर्य रमेश सोनी जय किशन पारवानी
उपमहापौर संपत सांखला डॉक्टर प्रियशील हा डॉ , सोहन शर्मा राजेश शर्मा राजकुमार लालवानी योगेश शर्मा बलराज कच्छावा मुकेश खींची सहित विनीत कृष्ण पारीक रश्मि शर्मा जितेंद्र चौहान मनीष मारोठिया शफीक खान प्रशांत यादव मुकेश मीणा संदीप गोयल रचित कच्छावा रविंद्र जसोरिया सहित पार्टी तथा सभी अग्रिम संगठनों ने श्री वाजपेई के निधन पर शोक व्यक्त किया है
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि आगामी 2 दिनों तक पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं

error: Content is protected !!