72 वां स्वतंत्रता दिवस पटेल मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गया

केकड़ी
72 वां स्वतंत्रता दिवस पटेल मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गया।
उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने झंडारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली ,स्वतंत्रता सेनानी बृजकिशोर शर्मा का इस अवसर पर माल्यार्पण कर व शाल ओढाकर सम्मान किया गया,संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में अपना बलिदान देने वाले नाम व नाम सेनानियों को हम आज कृतघ्न भाव से शृद्धाजंलि देते है जिनके त्याग से हमे आजादी मिली है जिसकी कीमत हमे समझनी होगी और इसे अक्षुण बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है कल युवाओं और नगरवासियो ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाल कर राष्ट्रीयता को जो परिचय दिया वह सराहनीय है,राजस्थान व केंद्र सरकार ने देश के गरीब तबके के उत्थान के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई है उनका सभी लाभ उठाएं किसानों कॉन्फ्लि दफ़्म उनकी उत्पादन लागत से अधिक कीमत उनकी फसल की दिलाने का साहसिक कदम सरकार ने उठाया है,बालिकाओ के लिए कई योजनाएं चलाई गई,ओर देश को शक्तिशाली व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य हुआ। समारोह की अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी शंकर लाल सैनी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए राज्य सरकार के संदेश का वाचन किया इस अवसर पर सभी विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा,राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय,सुधासागर दिगम्बर जेन विद्यालय,एमएलडी विद्यालय,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,राव अमर सिंह विद्यालय सहित नगर के प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य व गीत का शानदार प्रदर्शन किया।समारोह में नगर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल व उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी ने समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवाओ के लिए भारत विकास परिषद की आभा बेली, समाज सेवी गोपाल पारीक,मुकेश नुहाल,अशोक पारीक,कमल सांखला,रामगोपाल सैनी, चन्द्रप्रकाश मेवाड़ा,देवेंद्र मेघवंशी, जुम्मन रँगरेज सहित सभी विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो को सम्मानित किया।समारोह में प्रधान पूजा सैनी,भाजपा अध्यक्ष रामनिवास तेली,पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा,अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता,ब्लाक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत,पूर्व चेयरमैन किशनलाल डसानिया,भँवर लाल छाबड़ा,भाजपा महामंत्री अनिल राठी व रामबाबू संगरिया,केशकला बोर्ड सदस्य सुरेश सेन,रामदेव माली,सत्यनारायण माली,रामलाल डसानियाँ,विनोद विजय पार्षद धनराज कच्छावा,अमन सोनी,ज्ञानप्रकाश राठी,महावीर माली,मनीष मेहरचन्दानी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,महिलामोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

नगर पालिका केकड़ी में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम व पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने झंडारोहण किया अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता ने साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया,पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधान पूजा सैनी ने,उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी,गुरु गंगादास विद्याश्रम स्कूल में शिक्षाविद सूरज किरण राठी ने झंडारोहण किया विशिष्ट अतिथि पार्षद मुक्ता शर्मा ,गोरधन जांगिड़ व अमराव सिंह थे,सुधासागर जेन विद्याविहार स्कूल में अध्यक्ष संजय कटारिया ने ध्वजारोहण कियाI

error: Content is protected !!