अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गयी

आज दिनाँक 17 अगस्त 2018 शुक्रवार को पलटन बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन हो जाने के कारण भावभूनी श्रद्धांजलि दी गयी और 2 मिनट का मौन रख कर उनको याद किया गया पार्षद जे.के शर्मा जी ने अटल जी के जो शानदार पल थे उनके ऊपर उन्होंने अपने विचार प्रकट किया एवं उनके विचारों की जानकारी से सबको अवगत कराया एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए आव्हान किया इस कार्यक्रम पार्षद जे.के शर्मा,अनुपम गोयल,अनुज माथुर,मोहन विजयवर्गीय,विजय लक्ष्मी विजय,ज्योति वाघेला,सुरेन्द अहीर,प्रेम प्रकाश विजय,अमित वाघेला,करम चंद तंबोली,रामस्वरूप विजय,विकास गोयर, खेमचंद सागर,सौरभ कनोजिया,धनराज कनोजिया,जय निष् बरोटिया एवं वार्ड के अन्य कई लोग मौजूद थे…

error: Content is protected !!