भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया क्रिश्चियन समाज का स्वागत

अजमेर। अजमेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चे के शहर अध्यक्ष शफी बख्श ने बताया कि राजस्थान क्रिश्चियन समाज के 91 वें कन्वेशन के समापन समारोह में पधारे पूरे राजस्थान से क्रिश्चियन समाज के अतिथियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर ने हस्बैंड स्कूल के बाहर गुलाब के फूल भेंट कर स्वागत किया । इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहिम फखर, शहर अध्यक्ष शफी बख्श, भाजपा शहर मंत्री श्रीमती विनिता जैमन, शेलडन मार्टिन, निकुंज लवर्ण, जॉय सुजीत पीटर, सैमसंग स्टीफन, अमित नोबल, मुन्ना मंसूरी, मोहम्मद असान, मुंसिफ अली, ईशाक घोसी, सरदार हरविन्दर सिंह, कर्नेल सिंह, सरदार अजीत सिंह, महेन्द्र सेन भाटी आदि उपस्थित थे और सबने पूरे राजस्थान से पधारे हुए तथा स्थानीय क्रिश्चियन समाज के लोगों को बधाईयां दीं और सद्भावना स्वरूप गुलाब के फूल भेंट कर पे्रम प्रकट किया।

error: Content is protected !!