राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अजमेर महानगर के आवह्ान पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक संघ कार्यालय पर आयोजित की गर्इ्र संघ के महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने बताया कि केरल में आई प्रलयंकारी बाढ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं समविचारी संगठनों द्वारा राहत कार्य चलाए जा रहे है।
बैठक में निर्णय किया गया कि ऐसे हालात में सम्पूर्ण समाज से इन राहत कार्यो में अपना सहयोग देने के लिए आवह्ान किया जाए इस निमित स्वयंसेवक आगामी 21 अगस्त से 24 अगस्त 2018 तक महानगर की प्रत्येक बस्ती में जाकर जन सम्पर्क कर धनराषि एकत्र करेेगें एवं षहर के प्रमुख बाजारों में भी स्वयंसेवक व्यापारिक प्रतिश्ठानों पर जाकर आपदा हेतु सहयोग राषि एकत्र करेंगे।
राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर षहर के प्रत्येक नागरिक से आवह्ान करता है कि केरल में इस देवीय आपदा से संकट में आए अपने भाइयों की सहायता हेतु मुक्त हस्त से सहयोग कर अपनी राश्ट्रीय एकात्मता का परिचय देवें एवं संकटग्रस्त जनों के राहत एंव पुनर्वास में सहयोग करें।
बैठक में विष्व हिन्दू परिशद,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती, विद्याभारती, भारतीय सिंधु सभा, संस्कार भारती स्वदेषी जागरण मंच, भारतीय षिक्षण मंडल, रूक्टा राश्ट्रीय एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बढी संख्या में उपस्थित रहे।
सुनील दत्त जैन
महानगर संघचालक
राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर
9829147270