अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठियॉ ने बताया कि दिनांक 17 अगस्त से 19 अगस्त तक जयपुर के जमना विद्यापिठ पब्लिक स्कूल मे 12वीं सब-जूनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्थान के विभिन्न जिलो की बालक व बालिका वर्ग मे 20 टीमो ने भाग लिया। अजमेर जिले की बालिका टीम ने लगातार पांचवी बार सब-जूनियर वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वही बालक टीम को कास्य पदक से ही संतोष करना पडा। बालिका टीम की ऑल सेन्ट्स स्कूल की प्रीतिका तारावत को सर्वाधिक गोल करने पर प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। टीम के अजमेर पहुचने पर बस स्टेशन पर जौरदार स्वागत किया गया।
परिणाम इस प्रकार रहा बालक टीमः-मैच न0 1 मे अजमेर को जयपुर से 13-3 गोल से हार का सामना करना पडा। मैच न0 2 अजमेर ने बीकानेर को 14-0 गोल से हराया। मैच न0 3 मे अजमेर ने झुन्झुनु को 16-1 से हराया। मैच न0 3 अजमेर ने हनुमानगढ को 9-0 गोल से हराया। मैच न05 मे अजमेर ने जैसलमेर को 24-0 गोल से हराया। सेमीफाइनल मैच मे अजमेर को सीकर से 9-7 गोल से हार का सामना करना पडा। तृतीय स्थान के लिए खेल गए मैच मे अजमेर ने टोक टीम को 11-2 गोल से हराते हुए कास्य पदक अपने नाम किया।
बालिका वर्ग का परिणामः-मैच न01 मे अजमेर ने हनुमानगढ टीम को 10-0 गोल से हराया। मैच न0 2 मे अजमेेर ने सीकर टीम को 8-7 से हराया। मैच न0 3 मे अजमेर ने दौसा टीम को 6-1 गोल से हराया। मैच न0 4 मे अजमेर की टीम को जयपुर की टीम ने 8-0 गोल से हराया। मैच न0 5 मे अजमेर ने श्रीगंगानगर टीम को 4-2 गोल से हराते हुए सेमीफाइनल म प्रवेश किया। अजमेर टीम का सेमीफाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ टीम से हुआ जहां अजमेर टीम ने हनुमानगढ़ को 16-1 गोल से हराते हुए फाइनल पॉचवी बार जगह बनाई व फाइनल मैच मे अजमेर ने जयपुर को 8-3 गोल से हराते हुए गोल्ड मैडल जीता।
विजेता टीम के सदस्य इस प्रकार है। बालक टीमः-प्रेसीडेन्सी स्कूल से कप्तान भुवनेश उपाध्याय, पंकज चौधरी, ऑल सेन्ट्स स्कूल से धनेश सिंह वर्मा, अमोल शर्मा, मंयक शर्मा, फैज खान, मयूर स्कूल से आयूश राजपूत, मेहुल भारद्धाज, साधक जैन, एच.के.एच स्कूल से अनिल गौदारा, ईस्ट पॉइट स्कूल से करण सिंह, आर्यन पब्लिक स्कूल से श्रेयांश जैन का चयन किया गया।टीम कोच व मैनेजर किशोर कुमार व तरूण सैनी है। बालिका टीमः- ऑल सेन्ट्स स्कूल की प्रीतीका तारावत कप्तान, जानवी इन्दौरा, मुक्ति, वनालिका शर्मा, दिव्यांशी चौधरी, मयूर स्कूल से गर्विका अग्रवाल, आन्या अग्रवाल, मितांशी खण्डेलवाल, प्रिशा गोयल, एच.के.एच स्कूल से पूजा दासानी, पलक माथुर, प्रेसीडेन्सी स्कूल रितु चौधरी, का चयन अजमेर टीम मे किया गया। कोच व मैनेजर कोमल शर्मा व भारती राजौरिया।
किशोर कुमार मारोठिया
सचिव
जिला रोल बॉल संघ,अजमेर।
मो0 न0 9024703750