मेनार अटल सेवा केंद्र पर वाजपेई जी को दी श्रद्धांजलि

मेनार | वल्लभनगर तहसील के मेनार ग्राम पंचायत में के अटल सेवा केंद्र सभागार में सरपंच गणपत लाल के अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर फूल एवं मालाएं अर्पित कर स्वर्गीय वाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई | श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच गणपतलाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रवाद के प्रणेता थे वही सचिव सीमा रावल ने कहा कि वे सुशासन के रचयिता तथा देश में स्वच्छ राजनीति के प्रणेता थे। वे जन जन के प्रिय नेता थे। उनका जीवन सदैव राष्ट्रीयता को समर्पित रहा। हमें जीवन भर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जागरूक पत्रकार संघ उपाध्यक्ष लोकेश मेनारिया ने कहा कि अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ अच्छे लेखक, कवि एवं साहित्यकार थे। देश हित उनके लिए सर्वोपरि था। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश हित में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर सरपंच गणपतलाल ,सचिव सीमा रावल ,पंचायत सहायक रमेश चंद्र जोशी ,राकेश ,SDM जागरूक पत्रकार संघ उपाध्यक्ष लोकेश मेनारिया ,जमक लाल, समाजसेवी गोविंद उदावत सहित कई जनों ने मोहन धारण कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की |

error: Content is protected !!