सभी बैंक 15 सितम्बर तक निस्तारित करें ऋण आवेदन

अजमेर, 21 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान ने जिले के सभी बैंकों को निर्देश दिए है कि वे आगामी 15 सितम्बर तक केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत लम्बित आवेदनों को निस्तारित करें। सरकारी योजनाएं वंचित एवं गरीब वर्ग के उत्थान के लिए हैं। बैंक संवेदनशील होकर इन योजनाओं में ऋण आवेदन स्वीकृत करें।
बैंकर्स की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण आवेदनों की समीक्षा करते हुए श्री चौहान ने निर्देश दिए कि बैंक गरीबों को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सरकार का सहयोग करें।
उन्होंने एनआरएलएम, एनयूएलएम योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति विकास निगम की योजनाऎं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन व नवजीवन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टेण्ड अप इण्डिया योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूह को वित्त पोषण की समीक्षा करते हुए इन पर यथाशीघ्र कार्यवही कर 15 सितम्बर तक निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य बैंकिंग आंकड़े जून 2018 की प्रगति, सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की प्रगति, जून 2018 माह तक- बैंक ऋणों की वसूली की प्रगति, राको एक्ट के तहत प्रगति एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों में वसूली की समीक्षा, समग्र वित्तीय समावेश के अन्तर्गत भामाशाह योजना, पीएमजेडीवाई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई एवं पीएमएमवाई योजनाओं की समीक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के श्री अनिल कुमार मिश्रा सहित बैंक ऑफ बड़ौदा, नाबार्ड एवं अन्य बैंकों के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल आदि उपस्थित थे।

ईदुलजुहा के अवसर पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 21 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर आरती डोगरा ने एक आदेश जारी कर ईदुलजुहा के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के दौरान कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
आदेश के तहत जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर एवं तहसीलदार श्री ओमप्रकाश सोनी को जामा मस्जिद शाहजानी, दरगाह शरीफ व मस्जिद संदलखाना, दरगाह शरीफ अजमेर के आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है। इसी प्रकार नगर निगम के उपायुक्त श्री करतार सिंह एवं नायब तहसीलदार श्रीमती प्रिति चौहान को ईदगाह सब्जी मण्डी तथा ईदगाह का सम्पूर्ण क्षेत्र, एडीए के उपायुक्त श्री अशोक कुमार को क्लॉक टावर मस्जिद, स्टेशन रोड के लिए तथा उप निदेशक कृषि विस्तार श्री वी.के.शर्मा को कलेक्ट्रेट मस्जिद अजमेर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अजमेर शहर के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर होंगे। जबकि जिले के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जिला प्रशासन होंगे।

पानी के बिलों की भुगतान तिथि बढ़ायी
अजमेर, 21 अगस्त। अजमेर शहर के जल उपभोक्ताओं के अगस्त 2018 में देय जल शुल्क के बिलों की भुगतान तिथि बढ़ायी गई है। विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शहर के उपखण्ड प्रथम से उपखण्ड दशम तक के घरेलू उपभोक्ता अब पानी के बिल नगद भुगतान द्वारा 17 सितम्बर तक तथा चेक द्वारा 14 सितम्बर तक भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा अन्य श्रेणियों की भुगतान तिथि पूर्व की भांति यथावत रहेगी।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 23 को
अजमेर, 21 अगस्त। राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार 23 अगस्त को जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दी।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 21 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 221.6, श्रीनगर में 99, गेगल में 138, पुष्कर में 301, गोविन्दगढ़ में 173, नसीराबाद में 251, पीसांगन में 319.1, मांगलियावास में 264, किशनगढ़ में 188, बांदरसिदरी में 68, रूपनगढ़ में 239, अराई में 376, ब्यावर में 473 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 325, टॉटगढ़ में 170.5, सरवाड़ में 278 केकड़ी में 293.2, सावर में 169.9, भिनाय में 361, मसूदा में 148.5, बिजयनगर में 302, नारायणसागर में 312 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 251.12 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

महानरेगा के तहत 359 कार्यों के लिए 3 करोड़ 6 लाख 61 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 21 अगस्त। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की मसूदा, श्रीनगर, सरवाड़, सिलोरा, भिनाय, अरांई एवं पीसांगन पंचायत समितियों में 359 कार्यों के लिए 3 करोड़ 6 लाख 61 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि योजनान्तर्गत मसूदा पंचायत समिति में 91 कार्यों के लिए 71 लाख 21 हजार रूपये, श्रीनगर पंचायत समिति में 49 कार्यो के लिए 40 लाख 47 हजार रूपए, सरवाड़ पंचायत समिति में 26 कार्यों के लिए 23 लाख 40 हजार रूपए, सिलोरा पंचायत समिति में 31 कार्यों के लिए 27 लाख 26 हजार रूपए, भिनाय पंचायत समिति में 10 कार्यों के लिए 21 लाख 96 हजार रूपए, अरांई पंचायत समिति में 49 कार्यों के लिए 43 लाख रूपए तथा पीसांगन पंचायत समिति में 103 कार्यो के लिए 79 लाख 31 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई।

error: Content is protected !!