वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा 23 को अजमेर आएगी

अजमेर 21 अगस्त भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री देश के सर्वमान्य नेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार दिनांक 23 अगस्त को अजमेर आएगी
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि राजस्थान में जयपुर से निकल रही तीन अस्थी कलश यात्रा है जिनमें जयपुर से वाया नागौर होते हुए पुष्कर तीर्थ जयपुर से चंबल कोटा तथा जयपुर से बांसवाड़ा माही के लिए निकल रही
इन यात्राओं में बांसवाड़ा जाने वाली यात्रा अजमेर महानगर के मध्य से निकलेगी अस्थी कलश यात्रा 23 अगस्त को दोपहर 1ः30 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहे जयपुर रोड पर आएगी जहां से अंबेडकर सर्किल गांधी भवन चौराहा अलवर गेट चौराहा 9 नंबर पेट्रोल पंप तथा पर्वतपुरा बाईपास चौराहा होते हुए नसीराबाद के लिए प्रस्थान करेगी स्वर्गीय श्री वाजपेयी के अस्थि कलश के दर्शन पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि के लिए व्यवस्थित रूपरेखा हेतु शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल की मौजूदगी में हुई जिला बैठक में व्यवस्थाएं बांटी गई जिनमें एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ,महापोर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल ,घीसूलाल गढ़वाल को पूरे यात्रा मार्ग को कोआर्डिनेट करने का दायित्व दिया गया।
जिला मीडिया प्रभारी अनीश मोयल ने बताया इसी प्रकार दोपहर 1ः30 बजे डक्ै यूनिवर्सिटी तिराहे पर भाजपा वरिष्ठ नेता सुभाष काबरा, अमित भंसाली, राजू शर्मा, सुखदेव रावत को व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारी दी गई
इसी प्रकार 1ः45 पर अंबेडकर सर्किल पर यात्रा पहुंचने से पूर्व की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा ,मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जितेंद्र चौहान, मनोज डीडवानिया को दी गई
दोपहर 2ः00 बजे गांधी भवन चौराहे पर पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जैन ,जिला महामंत्री जय किशन पारवानी ,रमेश सोनी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी ,योगेश शर्मा पूनम मारोठिया, चंद्रेश सांखला, विनीत कृष्ण पारीक ,रश्मि शर्मा को जिम्मेदारी दी गई
दोपहर 2ः15 पर अलवर गेट चौराहे पद की पूर्व तैयारियों के लिए रासा सिंह रावत, हरीष झामनानी, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ,उपमहापौर संपत सांखला, मंडल अध्यक्ष मुकेश खिंची, बलराज कच्छावा को दायित्व दिया गया
दोपहर 2ः30 पर 9 नंबर पेट्रोल पंप पर यात्रा आने के पूर्व व्यवस्था की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा, राजेश घाटे, प्रशांत यादव ,मुकेश मीणा व मनीष मारोठिया को दी गई
दोपहर 2ः45 पर पर्वतपुरा बाईपास चौराहे पर पूर्व जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, घनश्याम जांगिड़, डॉ प्रिय शील हाडा, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा को दी गई
जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि इस अस्थि कलश यात्रा मे पार्षद दल व्यापारिक सामाजिक व अन्य विविध संगठन यात्रा मार्ग पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
यादव ने जारी बयान में अजमेर महानगर के सभी वर्गों संगठनों विकास समितियों नागरिकों से अपने निकटतम पॉइंट पर श्रद्धांजलि पर पुष्पांजलि अर्पित करने की अपील की है।
जयपुर से ही संपूर्ण यात्रा मार्ग पर भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया साथ रहेंगे।

अनीश मोयल
जिला मिडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!