गौरैया पक्षियों को संरक्षित करने के लिए घोंसले लगाये

दिनांक 22 अगस्त 2018 अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एवं ग्लोबल गिविंग फाउंडेशन के सयुक्त तत्वाधान में अरावली पर्वतमाला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज स्मारक पर गौरैया बचाओ अभियान के तहत इको फ्रेंडली घोंसले लगाये गए यह गौरैया संरक्षित करने की पहल है पक्षियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़े संरक्षित व सुरक्षित आसरा मिल सके राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार गौरैया बचाओ अभियान के अतेर्गत पृथ्वीराज स्मारक पर जगह जगह पक्षियों के लिए आसरे लगाये गए जिस से इन को संरक्षित किया जा सके यह मुहीम संस्थान द्वारा पिछले 3 वर्षो से संचलित है जिसमे अजमेर के अलग अलग स्थानों पर 700 से अधिक पक्षियों के घोंसले लगाये जा चुके है ये बेजुबान पक्षी जहां एक समय विलुप्ति की कगार पर थे इन घोसले के कारण आज इन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है यह संरक्षित करने की पहल में एक बड़ा कदम है किसी समय वृक्षों पर ना जाने कितनी गौरैया का निवास हुआ करता था परन्तु न तो वृक्ष अब बचे है न ही गौरैया
कार्येक्रम में संस्था के प्रोग्राम मेनेजर दीपक व कर्येक्रता पीताम्बर का योगदान सहरानीय रहा
एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!